नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का हुआ स्वागत

0

जानकीबाई धुवारे स्मृति समिति के तत्वावधान में रविवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का स्वागत किया गया। मुख्यातिथि नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर का समिति के फाउंडर अमृतलाल धुवारे व अध्यक्ष डॉ. एनके रॉबिन,संजय धुवारे सहित वार्डवासियों ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित पार्षद अर्चना सोनी, सरिता केवल सोनेकर, रवि बनाफर, सरिता उइके का स्वागत किया गया। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 1 का निरीक्षण कर वार्डवासियों की समस्या सुनी। इस दौरान कालोनी में वृक्षारोपण किया गया।

आदर्श वार्ड की परिकल्पना को करना होगा साकार

नपा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर वार्डवासियों को साफ सफाई के मामले में सजग रहना होगा। पॉलीथिन का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए ताकि पर्यावरण साफ रह सके। वार्ड में नाली और सड़क की समस्या जल्द ही दूर की जाएगी। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहें हैं।
वार्डवासियों द्वारा स्वागत किया गया। जो अभूतपूर्व है। हमनें वार्ड का निरीक्षण किया। जलभराव की स्थिति जो अभी निर्मित हो रही है। उस पर जल्द ही काम किया जाएगा। आने वाले समय मे नाली व सड़क की परेशानियों से निजात मिल सकेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here