नवभारत साक्षरता परीक्षा का हुआ आयोजन

0

नवभारत साक्षरता परीक्षा का प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 17 मार्च को आयोजन किया गया। यह परीक्षा वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया जहां पर साक्षर परीक्षा का आयोजित किया गया। यह परीक्षा मैं 1179 असाक्षर ने उपस्थित होकर नवभारत साक्षरता परीक्षा का पेपर हल किया। इस दौरान जिला और विकासखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा उड़न दस्ते के रूप में प्रत्येक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की गई। जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 5 तक महिलाओं ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पेपर हल किया। जहां पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गई।

असाक्षर को साक्षर करने किया गया प्रयास

यहां यह बताना लाजिमी है कि 21वीं सदी की डिजिटल क्रांति के बदलते दौर में असाक्षर लोगों को अक्षर ज्ञान कराते हुए शिक्षा से जोड़ने की कवायद को लेकर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत असाक्षर लोगों को चिन्हित कर उन्हें साक्षरता की शिक्षा देने की दिशा में बुनियादी साक्षर किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश बुजुर्ग महिला पुरुष ने उपस्थिति दर्ज कराकर अपना पेपर हल किया।

136 परीक्षा केंद्रों में 1179 असाक्षर हुए शामिल

वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत 136 शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं में नवभारत साक्षरता परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया। जहां पर वारासिवनी विकासखंड के 1380 असाक्षर को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य तैयार किया गया। जिसके तहत उक्त परीक्षा केदो में 1179 असाक्षर ने अपनी उपस्थित सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच में अपनी सुविधा अनुसार दर्ज करवरकर नवभारत साक्षरता परीक्षा में भाग लेकर अपना पेपर हल किया वही 201 असाक्षर परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

उड़ान दस्ते ने की मॉनिटरिंग

गैरतलब हो की सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संचालित की जाने वाली नवभारत साक्षरता परीक्षा के तहत वारासिवनी विकासखंड में 139 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया था। जहां पर सुबह से असाक्षर लोगों के द्वारा अपने सुविधा अनुसार केंद्रों में उपस्थित होकर परीक्षा दी गई। इन परीक्षा केंद्रों का बीआरसी सतेंद्र शरणागत सहित डीपीसी कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा उड़न दस्ते के रूप में निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की गई। जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जिसमें अधिकारी संतुष्ट नजर आए और यह परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here