प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिता का मायका ग्राम कुमनगांव का है। प्रेम सिंह मरावी कनारी निवासी सरिता की रिश्तेदारी में है प्रेम संबंध के चलते दोनों ने माह फरवरी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सम्मेलन में शादी की थी। और पिछले माह 24 अप्रैल को दोनों ने सामाजिक रीति रिवाज से भी शादी की थी शादी के बाद से सरिता अपने ससुराल कनारी में रह रही थी बताया गया है कि 8 मई की रात्रि अचानक सरिता की तबीयत खराब हो गई जिसे इसे बेहोशी की हालत में परसवाड़ा शासकीय अस्पताल लाया गया था जहां 11:00 बजे करीब उसकी मौत हो गई। 9 मई को परसवाड़ा पुलिस ने मृतिका सरिता की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार सरिता की दम घुटने से मौत हुई है। संभावना है कि 8 मई की रात्रि अचानक तबीयत खराब होने और सरिता के बेहोश होने की पुराण परिवार वालों ने उसे पानी या दलिया पिला दिए श्वास नली में फ़सने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई।आगे मर्ग जांच परसवाड़ा एसडीओपी द्वारा की जा रही है।