रूपझर थाना के ग्राम उकवा में शादी के 2 माह बाद ही एक नवविवाहिता ने अपने कमरे में पंखे में फांसी पर लटक कर आत्म हत्या कर ली। मृतिका ज्योति पति राकेश साहू 20 वर्ष उकवा निवासी की लाश बरामद की गई और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस नवविवाहिता ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसकी जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति साहू की शादी 2 माह पहले ही राकेश साहू उकवा निवासी के साथ हुई थी। राकेश साहू वार्टिकल में लेबर का काम करता है और वह अपने परिवार के साथ उकवा में माइन क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है। 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे राकेश की मां महुआ चुनने जंगल चली गई थी। घर में राकेश साहू अपनी पत्नी ज्योति के साथ था 8:00 बजे राकेश गुटका लेने गांव में ही चला गया था उस समय ज्योति रोटी बना रही थी 8:30 बजे जब राकेश घर वापस आया तो क्वार्टर के दरवाजा अंदर से बंद थे।
पीछे जाकर देखा तो पीछे भी दरवाजा बंद था। राकेश बाउंड्री वाल से कूदकर अंदर गया तो खिड़की से देखा उसकी पत्नी ज्योति ने दीवान पलंग के ऊपर लगे पंखा में हरे रंग की चुनरी से फांसी लगा ली थी।