विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को दिशा प्रदान की इसी कड़ी में आज विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा नवीन स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रतिदिन एक पौधे का रोपण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमें भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिदिन पौधे लगाना चाहिए ताकि हम पर्यावरण को संतुलित कर सकें
इसी तरह नगर के पीजी कॉलेज में छात्र संघ और यूथ फॉर सेवा के पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस संदर्भ में युवा श्रेयांश सेन ने कहा कि हमारे द्वारा शहर में 1100 से पेड़ लगाए जाने का संकल्प लिया गया है। ताकि पर्यावरण संरक्षण में युवा भी अपनी अहम भूमिका अदा कर सकें