नशे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत जबलपुर पुलिस ने ८ अक्टूबर से ६ नवंबर तक जिले में १२२३ सौदागरों को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से २६ किलो ६२० ग्राम गांजा, ५ हजार ६४४ लीटर शराब तथा १५४९ नशीले इंजेक्शन जब्त किये। यहां उल्लेखनीय है कि गत ८ अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके तहत शराब बेचने वालों भंडारण परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
९ लोगों से १४९ नशीले इंजेक्शन जब्त…
९ आरोपियों से १४९ नशीले इंजेक्कशन व नगदी ११ हजार २०० रुपये जब्त किए गए। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले १६० चालकों पर भी धारा १८५ के तहत कार्रवाई की गई।
नशा रोकने किया जागरूक..
जिला पुलिस द्वारा नशे से दूर रहने के लिए आमजनों को जागरूक किया गया। जागरुकता लाने सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों, कालोनियों, देहात क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर, पंपलेट बांटकर आमजनों से संवाद भी किया गया।