कोतवाली पुलिस द्वारा नशीली गोलियों का कारोबार करने वाले एक आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया गया है जिसमें पुलिस द्वारा बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीते कुछ दिनों से शहर में कुछ लोग नशीली गोलियों का कारोबार कर रहे हैं और क्षेत्र में अवैध रूप से साइकोट्रोपिक नामक ड्रग्स बेचा जा रहा है जिस पर पुलिस द्वारा रणनीति बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया है पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों तथा नशे के सौदागरों के विरुद्ध बालाघाट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत कारवाइयां लगातार जारी है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से नशीली गोलियों का कारोबार करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में अवैध रूप से साइकोट्रोपिक नामक ड्रग बेचा जा रहा है। पुलिस ने सूचना की तस्दीक करने तथा आरोपित को पकड़ने के लिए सूचना तंत्र सक्रिय किया। शनिवार देर रात पुलिस टीम ने साइकोट्रोपिक ड्रग बेचने की फिराक में मोटरसाइकिल से घूम रहे एक व्यक्ति को बायपास रोड के पास मैदान से धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने नीलचंद्र मते निवासी भरवेली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नशीली गोलियों के 99 पत्ते, जिसमें 990 गोलियां थी, जब्त की गई। इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया है। आरोपित को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपित से पूछताछ जारी है। नशीली गोलियों की कीमत 2394 रुपये बताई गई है। आरोपित को गिरफ्तार करने में एसआई प्रदीप सिंह बघेल, नवीन कुमार पांडेय, आरक्षक गजेंद्र माटे, प्रमोद बिसेन, आशीष गजभिये, मो. इरफान, कार्य. प्रआर. आकाश ब्रम्हे, प्रमोद बघेल, विंध्याचल इवनाती आदि की अहम भूमिका रही।