नशीली दवा के अवैध व्यापार और आईपीएल सट्टा पर पुलिस का शिकजा

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। कोतवाली पुलिस ने नशीली दवा के विक्रय और जिले में चल रहे आईपीएल सट्टे का खुलासा किया है इन दोनों मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है नशीली दवा के विक्रय मामले में मेडिकल व्यवसायी अजय महेश मंगलानी उम्र 37 वर्ष निवासी प्रेम नगर, अनाज किराना दुकान संचालक विशन सोम जी नागेश्वर निवासी वार्ड नंबर 4 शांति नगर ,सागर निलेश भास्कर वार्ड नंबर 7 मरारी मोहल्ला निवासी,विमल किशोर ऊके बगदरा निवासी, आशीष गैंदलाल तैलासे बगदरा निवासी शामिल है जिन के द्वारा एक चैनल बनाकर नशीली गोली अल्प्राजोलम का अवेध तौर पर व्यवसाय किया जा रहा था। आरोपियों के विरुद्ध धारा 8, 22,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना की जा रही है आरोपियों के पास से पुलिस के द्वारा अल्प्राजोलम टेबलेट के 30 पत्ते कुल 300 गोलियां बरामद की गई है वही नशे के इस अवैध कारोबार में पुलिस के द्वारा गंभीरता से तहकीकात की जा रही है पुलिस की मानें तो इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं । अभी इस मामले का खुलासा स्थानीय तौर पर हुआ है जबकि जांच में काफी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिनके द्वारा शहर में योजनाबद्ध तरीके से नशीली दवाओं का विक्रय किया जाता था।
कोतवाली पुलिस ने जप्त किए आईपीएल सट्टा में चार लाख 22 हजार
वहीं एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस ने शहर में चल रहे आईपीएल सट्टा का खुलासा किया है जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें डिलेश भोरगढ़े निवासी समनापुर एवं राजेन्द्र बोपचे निवासी हरि ओम नगर बालाघाट शामिल है वहीं राजेन्द्र बोपचे का पुत्र लक्की बोपचे इस मामले में अब तक फरार है जिसकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है आरोपियों से कुल 422000रूपये दो मोबाइल और सट्टे से संबंधित लिखा पढ़ी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़का आईपीएल में जीता हुआ पैसा लेने के लिए सटोरिया लकी बोपचे के घर जा रहा है जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के द्वारा उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम डिलेश पिता गुलाबचंद भोरगढ़े बताया जिस पर पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उसनेेे यह भी खुलासा किया कि लक्की वोपचे अपने पिताजी के साथ मिलकर आईपीएल सट्टा खिलाता है लक्की के द्वारा भोपाल में बैठकर सट्टा खिलाया जा रहा है अपना जीता हुआ 23000 रूपये लेने के लिए वह लक्की के घर जा रहा था जिस पर पुलिस ने युवक की निशानदेही पर राजेंद्र वोपचे से कुल 423000 रूपये की राशि बरामद की।गिरफ्तार किए गए आरोपियोंं के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
एसपी ने दोनों मामले का किया खुलासा
इन दोनोंं मामलों का खुलासा मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के द्वारा किया गया। इस प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव कोतवाली थाना प्रभारी एम आर रोमढ़े सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे । इस संदर्भ में एसपी श्री तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर डीलेश भोरगढ़े से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई जिस पर उसने इस बात का खुलासा किया कि वह आईपीएल सट्टा का रुपया लेने लक्की बोपचे के घर जा रहा है मामले की तस्दीक करने पर यह जानकारी आई कि राजेंद्र बोपचे और उसका पुत्र लक्की वोपचे के द्वारा ऑनलाइन तरीके से आईपीएल सट्टा खिलाया जाता था जिनसे नगद राशि मोबाइल सट्टा संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं इस मामले में दो आरोपी राजेंद्र वोपचे और डीलेश भोरगढ़े को गिरफ्तार किया गया है वहीं लक्की वोपचे फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।पत्रकारों से चर्चा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि बालाघाट केेे युवाओं और समाज को नशीली दवा या नशीले पदार्थ सेे बचाया जाए जिसके लिए पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के द्वारा पांच आरोपियोंं को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से बड़ी मात्रा में अल्प्राजोलम दवा बरामद की गई है यह दवा मेडिकल स्टोर्स में चिकित्सक के द्वारा दी गई पर्ची के मुताबिक ही प्रदान की जाती है लेकिन इस दवा का उपयोग नशे के तौर पर किया जा रहा था शहर केे जागरूक लोगोंं की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है इस कार्यवाही में हमें उम्मीद है कि जो बैक नेटवर्क है उसकी विवेचना करने पर यह पता लग पाएगा कि मेडिकल स्टोर्स में इतनी अधिक मात्रा में यह दवा कहां से आ रही है यदि इस मामले में अन्य दवा दुकानें हैं जहां अवैधानिक तरीके से या नियम से बाहर हटकर दवा बेचा जा रहा है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी स्थानीय स्तर पर प्रज्वल मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा इस दवा की सप्लाई अवैधानिक तौर पर की जा रही थी और जिन लोगों को यह दवा दी गई थी वह व्यक्तिगत तौर पर इस दवा का विक्रय कर रहे थे मामले की जांच के दौरान मेडिकल स्टोर के संचालक के पास कोई वैध रिकॉर्ड नहीं पाए गए इस मामले में कुुुछ दुकानों के नाम भी सामने आ रहे हैं जिसकी विवेचना की जा रही है । यदि ऐसा कोई सुराग या साक्ष्य सामने आते हैंं तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। वही आईपीएल सट्टा के विषय मेंं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि सट्टा खेलने वाले डीलेश सटोरिया लक्की वोपचे द्वारा सट्टा चलाया जा रहा था पैसे के लेनदेन करने के लिए लक्की के पिता राजेंद्र वोपचे के पास पैसे रखवाए जाते थे । और राजेंद्र के द्वारा सट्टे का पूरा रिकॉर्ड मेंटेन किया जाता था। इनके रिकॉर्ड से भी अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं क्योंकि यह सट्टा पूरी तरह से ऑनलाइन खिलाया जा रहा था इससे काफी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं यदि ऐसा होता है तो सभी पर कार्यवाही की जाएगी सभी सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है जो राशि प्राप्त हुई है वह काफी कम है जब भी इस प्रकार का सट्टा पकड़ा जाता है तो इसकी राशि 10 से 20 गुना होती है।
इनकी रही अहम भूमिका

इन दोनों मामलों में सीएसपी कर्णिक श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी एम आर रोमड़े उप निरीक्षक विकास यादव राजकुमार खटीक दीपक सिंह चौहान संदीप चौरसिया प्रधान आरक्षक भूमेश्वर बामनकर राजीव जाचक आरक्षक शैलेंद्र गौतम गजेंद्र माटे दारा सिंह बघेल हेमंत फटले सुधीर श्रीवास सूरज वरकडे धन्नालाल लिल्हारे रवि गोरिया महिला आरक्षक मनीषा माहुले का अहम योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here