नशे में धुत कार चालक ने बैहर मार्ग पर मचाया तांडव 

0

नगर में बेलगाम हो चुकी यातायात व्यवस्था के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसका एक नजारा बुधवार को बालाघाट बैहर मार्ग में देखने को मिला जहां बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे जामा मस्जिद चौक से अंजुमन शादी हाल के बीच उस वक्त हंगामा मच गया जब शराब के नशे में धुत एक हुंडई कार चालक बैहर चौकी से बेलगाम वाहन लहराते हुए तेज रफ्तार से आया जिसने सड़क के किनारे खड़े तीन से चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस हादसे में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 1 दर्जन से अधिक लोगों की जान बाल-बाल बची। उधर भारी हंगामे के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बेलगाम कार को जप्त कर वाहन चालक को पकड़कर थाने ले गई। जहां हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनो के मालिकों ने आरोपी कार चालक से नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की। जहां अपनी रजामंदी से मामला शांत हो गया।

 बताया जा रहा है कि मलाजखंड, मोहगांव के ग्राम पवनी वार्ड नंबर 6 निवासी 30 वर्षीय पारस कौशल अपनी फैमिली के साथ बीती रात अवलाझरी आया हुआ था। जो अपने रिश्तेदार भाई मलाजखंड निवासी 17 वर्षीय जय राठौर के साथ पेट्रोल भरवाकर कार सुधारने के लिए बालाघाट आ रहा था। जहा पारस वाहन को शराब के नशे में चला रहा था।

 कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि मामले में अब तक किसी भी पक्ष द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी कार चालक से हर्जाने की मांग की है।जहां कार चालक ने पीड़ितों को हर्जाना दिए जाने की सहमति दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस को लग रहा है कि कार चालक नशे में था इसीलिए उसे अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल चेकअप कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here