नागपुर मंसौर के आमडी फाटा के पास अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से २९ अप्रैल को प्रात: १० बजे पलाकामथी गणेशपुर (लालबर्रा) निवासी ३३ वर्षीय निक्की बावने, उनकी माताश्री ६६ वर्षीय भागवंताबाई बावने एवं बेटी ८ वर्षीय ईशानी बावने की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं ६ वर्षीय बेटा युग बावने घायल हो गया है। इस दर्दनांक सड़क हादसा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की खबर लगते ही ग्राम व क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है और जिनका अंतिम संस्कार ३० अप्रैल को प्रात: ११ बजे पलाकामथी स्थित मोक्षधाम में शोकाकुल माहौल में किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलाकामथी गणेशपुर निवासी ३३ वर्षीय निक्की बावने मजदूरी कार्य करने विगत १० वर्षों ने नागपुर जाते रहता था और परिवार के साथ नागपुर मेें रहकर काम करता था एवं तीज-त्यौहार व वैवाहिक कार्यक्रम में अपने गृह ग्राम गणेशपुर आते-जाते रहता था। २९ अप्रैल को निक्की बावने रिस्तेदारी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर से प्रात: ८ बजे मोटरसाइकिल में अपनी माँ६६ वर्षीय श्रीमती भागवंताबाई बावने, बेटी ८ वर्षीय ईशानी बावने, बेटा ६ वर्षीय युग बावने के साथ ग्राम पलाकामथी आने के लिए निकले थे और मोटरसाइकिल से आ रहे थे तभी रास्ते में मंसौर के आमडी फाटा हाईवे रोड़ पर अज्ञात चौपहिया वाहन चालक ने लाफरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल में सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं युग बावने गंभीर रूप से घायल हो गया है जिससे नागपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना की जानकारी लगने के बाद मंसौर की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही एवं पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मृतक व्यक्तियों के शव को लेकर परिजन २९ अप्रैल की रात करीब ९ बजे अपने गृहग्राम पलाकामथी (गणेशपुर) लेकर आ गये है जिनका अंतिम संस्कार ३० अप्रैल को प्रात: ११ बजे शोकाकुल माहौल में किया जायेगा।