बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।नगर के नूतन कला निकेतन हॉल में प्रियदर्शनी संस्था द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे तीन दिनों तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रतिभागियों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान संस्था की युवतियां और किशारियों ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं को लेकर नाटक का मंचन किया। इस नाटक की सभी ने खूब प्रशंसा की।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था की संचालिका श्रीमती दुर्गा वर्मा एवं संस्था के चेयरमैन – विक्रांत वर्मा ने द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया,गणेश वंदना के साथ पहला कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।जिसमे गोंडी नृत्य की प्रस्तुति पर विद्यार्थियों ने समा बाँधा। वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया जहां वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन विभिन्न पुरस्कारों का वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया।
इन कार्यक्रमों के हुए आयोजन
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात मे विधार्थियो ने अपने अपने विषय मे प्रोजेक्ट प्रजेटेशन किया। जिसका ऑब्जर्वेसन डॉ शुभम लिल्हारे, डा उमंग बघेल, डा नीलय सिन्दे, डा रवि धामने के द्वारा किया गया।इसी तरह द्वितीय दिवस मे विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया और तीसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रहा. डा नीलय सिंदे और डा मिलिंद चौधरी जिला आयुष अधिकारी के मुख्य आतीथ्य मे आयोजित हुआ।
इन विघार्थियों को दिए गए पुरस्कार
इस तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव मे प्रथम दिवस – विद्यार्थियों ने अपने सब्जेक्ट से सम्बंधित प्रोजेक्ट वर्क पर प्रजेंटेशन दिया तथा दूसरे दिवस -रंगोली, मेहंदी, ग्रीटिंग कार्ड, नीबू- चम्मच, बोरा दौड़,पेंसिल आर्ट, बुके, तोरण, प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार -दिव्या पटले, पायल बुराड़े, विनीता सोनेश्वर, रजनी भलावी द्वीतिया पुरस्कार -दीपाली एंड ग्रुप एवं तृतीय पुरुस्कार -निकिता एंड ग्रुप ने प्राप्त किया, इस प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार – वीना तुमसरे, द्वतिया पुरुस्कार -ज्योति कानतोड़े तृतीय पुरुस्कार -शिवानी शेंडे,ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार -सांगीता बागड़े, द्वतिया पुरुस्कार -तमन्ना टेम्भरे तृतीय पुरुस्कार -पायल बुराड़े ने प्राप्त किया, नीबू चम्मच प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार – निकिता बाहेश्वर द्वतिया पुरुस्कार – दिव्या पटले तथा तृतीय पुरुस्कार – रीना बिसेन ने प्राप्त किया, बोरा दौड़ प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार -आशीष दशहरिये द्वतिया पुरुस्कार -नंदनी फंडारकर पेंसिल आर्ट प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार -तमन्ना टेम्भरे, द्वतिया पुरुस्कार – अनुशिखा देशमुख, तृतीय पुरुस्कार – दीपाली नगपुरे ने प्राप्त किया तोरण प्रतियोगिता मे प्रथम पुरुस्कार -प्रिंस नगपुरे, योगेश बाहेश्वर, प्रशिक मेश्राम, हरिओम पंचेश्वर द्वतिया पुरुस्कार -कार्तिक नगपुरे, राजा डोहरे, सतीश वाहने तृतीय पुरुस्कार -आँचल, दुर्गा, मोनिका, चाहत ने प्राप्त किया।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ शिवरतन पवार, डॉ निलय शिंदे, डॉ भीकम लिल्हारे, ऋषराम वर्मा, डॉ नूर मोहम्मद, शैलेश कटरे, अंजना विश्वकर्मा, नेहा खान, अजय सूर्यवंशी, विनय साहू, बी लाकरा, गौतम मेश्राम, मोनिका टेंभरे, डॉ ज्योति राहंगडाले, डॉ खुमानसिंह राहंगडाले, वैशाली श्रीवास्तव, रश्मि बिसेन, सारिका लिल्हारे, डॉ कंचन बिसेन, रोहन वर्मा, पायल वडाइकर, जिवेन्द्र पांचे, संकेत चौधरी, ज्योति हटेवार, राहुल मेड़ावी का सहयोग रहा।