कोतवाली पुलिस ने घर से बिना बताए निकली एक नाबालिक लड़की को दस्तयाब करने के बाद इस नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार युवक महेंद्र पिता राकेश ढीमर 25 वर्ष ग्राम पहाड़ गांव थाना के लिया जिला जालौन उत्तर प्रदेश निवासी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र ढीमर बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 3 गड्ढा मोहल्ला गोसनगर में रहकर मजदूरी करता था। जिसका प्रेम संबंध 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से चल रहा था। प्रेम संबंध के चलते 25 दिसंबर 2021 को यह नाबालिक लड़की घर से बिना बताए चली गई थी।
जिसके गुम होने की रिपोर्ट कोतवाली बालाघाट में उसके परिजनों द्वारा की गई थी। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर कोतवाली पुलिस द्वारा इस नाबालिग लड़की को तलाश कर रही थी।
कोतवाली पुलिस ने लड़की नाबालिक होने और उसके बयान लेने के बाद महेंद्र ढीमर के विरुद्ध नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में धारा 376 376(2)N, 376(3) भादवि और धारा5L/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया और इस अपराध में महेंद्र ढीमर को गिरफ्तार करके बालाघाट की अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।