वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत नाबालिक गर्भवती हो गई जिसमें पुलिस के द्वारा बसंत कुमले के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। यह घटना की जानकारी उस समय लगी जब नाबालिक शासकीय अस्पताल में उपचार के लिए पहुंची जहां जांच में डॉक्टर ने पाया की वह ढाई माह की गर्भवती हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार १६ वर्ष ४ माह की नाबालिक शासकीय सिविल अस्पताल वारासिवनी में महिला संबंधी समस्या होने पर उपचार के लिए पहुंची थी। जहां पर महिला डॉक्टर के द्वारा नाबालिक की जांच की गई तो पाया कि वह ढाई माह की गर्भवती है। इसके बाद अस्पताल के द्वारा तत्काल तहरीर के माध्यम से सूचना थाना वारासिवनी को दी गई। जिसमें पुलिस अधिकारियों के द्वारा मामले में संज्ञान लेकर जानकारी ली गई। जिसमें बताया गया कि नाबालिक २ वर्ष से बसंत कुमले को जानती पहचानती है जो उनके गांव में अपने रिश्तेदार के घर आना जाना करता था। जिसके द्वारा वर्ष २०२३ में नाबालिक को अपने साथ भगाकर भोपाल ले जा लिया गया था जहां पर विवाह कर उसे अपने घर में लाकर पत्नी के रूप में रख रहा था। बीते दो महीने पहले महिला संबंधी समस्या होने पर वह १९ मई को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आई हुई थी । जहां अस्पताल तहरीर पर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने बसंत कुमले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा ६४ (२) एम , ६५ (१) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा ५ एल ५ जे ११/६ एसटी एससी एक्ट की धारा ३ (२) (५), ३ (२) (५ ए ),३ (१)डब्लू (२) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।