नाबालिग लड़की का अपहरण

0

कटंगी पुलिस ने एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में सिवनी जिले के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से अपहरण में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिल जप्त की गई ।

चारों युवक मोहित हरदे 19 साल धपारा गंगेरूआ, मुकेश बाहेश्वर 24 वर्ष नयाटोला धपारा, प्रकाश हरदे 21 वर्ष नयाटोला धपारा और सुनील नागेश्वर 31 वर्ष मोहगांव धपारा जिला सिवनी निवासी है। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल पहुंचा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पांजरा निवासी यह नाबालिक लड़की ग्राम धपारा अपने मामा के घर जाते रहती थी। जिसे एक युवक पहचानता था। 23 फरवरी को 2 बजे यह नाबालिग लड़की अपने घर के सामने खड़े होकर रोड़ किनारे रहे बच्चों को देख रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल में चार युवक आये। जिनमे एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवक जिनमे एक युवक लड़की को पहचानता था ने रोड किनारे खड़ी इस नाबालिक लड़की को जबरदस्ती मोटरसाइकिल में बिठाकर उसका अपहरण कर ले गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here