नाला से लालसिंह खण्डाते का शव पुलिस ने किया बरामद

0

नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत रानीकुठार के अंतर्गत आने वाली ग्राम गणेशटोला-पंढरापानी के बीच स्थित नाला के अंदर से पुलिस ने २५ फरवरी को प्रात: ८ बजे पुसुटोला एकोड़ी वारासिवनी निवासी २८ वर्षीय लालसिंह खण्डाते का शव मोटरसाइकिल के साथ बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसुटोला एकोड़ी वारासिवनी निवासी २८ वर्षीय लालसिंह खंडाते २४ फरवरी को करीब दोपहर ३.३० बजे अपनी बहन के घर गणेशटोला रानीकुठार आया था जहां रूकने के बाद शाम में लालसिंह मोटरसाइकिल से पंढरापानी की ओर घूमने गया था परंतु देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी पतासाजी की गई परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला। २५ फरवरी को प्रात: के समय ग्रामीणजन जब गणेशटोला-पंढरापानी के बीच स्थित नाले की ओर घुमने आये तो उन्हे नाले के पानी के अंदर एक युवक व मोटरसाइकिल दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल लालबर्रा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणजन व पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों ने नाले में डुबे व्यक्ति की पहचान पुसुटोला एकोड़ी निवासी लालसिंह खण्डाते के नाम से की जिसके बाद मृतक के जीजा शिवलाल परते व उसके परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है एवं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है गणेशटोला से पंढरपानी पहुंच मार्ग खराब है एवं जगह-जगह गड्डे बन गये है पुसुटोला एकोड़ी निवासी २८ वर्षीय लालसिंह खण्डाते पंढरपानी से अपनी बहन के घर गणेशटोला रानीकुठार जाते रहा होगा तभी मार्ग खराब होने के कारण पुल के ऊपर से गुजरते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरी होगी और पानी में डुबने रहने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया नाले में डूबने से मौत होना पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनेे के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस कारण से लालसिंह खण्डाते की मौत हुई है।

दूरभाष पर चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक जगदीश झारिया ने बताया कि ग्राम पंचायत रानीकुठार के गणेशटोला व पंढरपानी के बीच स्थित नाले से पुसुटोला एकोड़ी (वारासिवनी) निवासी २८ वर्षीय लालसिंह खण्डाते का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है एवं घटना स्थल से मोटरसाइकिल भी बरामद की है साथ ही यह भी बताया कि शुक्रवार को मृतक अपनी बहन के घर गणेशपुर आया था जिसके बाद शाम में घुमने के लिए पंढरापानी गया था जहां से वापसी के दौरान नाले में गिरने एवं पानी में डुबे रहने से उसकी मौत होना प्रथम दृष्टया पाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस कारण से उसकी मौत हुई है, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here