नाली पर अवैध निर्माण की शिकायत !

0

नगर के वार्ड नंबर 23 स्थित दीनदयाल पुरम कॉलोनी में नाली निर्माण के मामले पर स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं होने पर स्थानीय जनों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई। जिसमें एलआईजी 100 से लेकर एलआईजी 107 तक जो नाली है उसके ऊपर लोगों द्वारा पक्का निर्माण कर लिया गया है जिसके कारण नाली कहीं नजर ही नहीं आती।

नाली पर पक्का निर्माण किए जाने के कारण नगरपालिका के कर्मचारी नाली की सफाई नहीं कर पाते, जिसके कारण यहां गन्दगी बनी रहती हैं। यही नही पक्का निर्माण किए जाने के चलते सड़क इतनी छोटी हो गई है की कोई घटना हो जाए तो एंबुलेंस वाहन भी अंदर प्रवेश नहीं पायेगा।

इन सब परेशानियों को देखते हुए विगत 1 वर्ष पूर्व यहां के लोगों द्वारा सामूहिक रुप से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी जिसका 1 वर्ष बाद भी निराकरण नहीं हो पाया है।

दीनदयाल पुरम कॉलोनी में निवासरत राधाकृष्णन नायर सहित अन्य लोगों ने बताया कि नाली की सफाई करवाये जाने को लेकर यहां के लोगों द्वारा सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की गई लेकिन समस्या हल नहीं हुई।

लोगों ने नाली के ऊपर गेट बना दिये, पक्का निर्माण कर लिया। जिससे नाली सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। यह शिकायत होने के बाद भी नगरपालिका द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। नगरपालिका द्वारा समस्या का निराकरण नहीं किए जाने से रुष्ट होकर ही हमने नगरपालका का संपत्तिकर जमा नहीं किया है नगर पालिका पहले यहां की समस्या का निराकरण करें उसके बाद संपत्तिकर पटाएगे।

इसी प्रकार वार्डवासी ओम शर्मा और वी एस उइके ने बताया कि यहां पर सड़क और नाली की समस्या है लोगों द्वारा रोड पर निर्माण कर लिया गया है यहां तक की पक्का निर्माण कर नाली को ही बंद कर दिया गया।

हमारी मांग है नाली खुलना चाहिए और सफाई होना चाहिए, साथ ही रोड भी चौडी होना चाहिए जिससे यहां के लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

मोबाइल पर चर्चा करने पर नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि यह शिकायत उन्हें मिल गई है। वर्तमान में वे बाहर है बालाघाट आते ही वे नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी, अभी फिलहाल शाखा प्रभारी को बता दिया गया है इस मामले को गंभीरता से देखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here