नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत बेलगांव निवासी ३५ वर्षीय चंद्रकुमार पंचेश्वर की नाली में गिरने से मौत हो गई। यह घटना २४ अगस्त को दोपहर ३ बजे हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए लाश परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलगांव निवासी ३५ वर्षीय चंद्रकुमार पिता कासीराम पंचेश्वर २४ अगस्त को दोपहर ३ बजे घर से साइकिल में खेत जाने के लिए निकला था और खारी रोड़ की ओर साइकिल से खेत जा रहा था तभी बेलगांव से मोहगांव ध. मार्ग के किनारेबेलगांव के समीप पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली किनारे साइकिल अनियंत्रित होने से वह नाली में गिर गया जिसे सिर में चोट लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद मार्ग से गुजर रहे लोगों ने देखा और आसपास निवासरत लोग व उसके परिजनों को घटना की सूचना दी एवं तत्काल उसे लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक ने चंद्रकुमार को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि बेलगांव निवासी कृषक चंद्रकुमार पंचेश्वर गुरूवार को दोपहर ३ बजे साइकिल से खेत जा रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित होने से वह सीमेन्ट्रीकरण नाली में गिर जाने से उसके सिर में अधिक चोट लगने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूरभाष पर चर्चा मेें प्रभारी थाना प्रभारी विजयसिंह बघेल ने बताया कि बेलगांव निवासी चंद्रकुमार खेत जाते समय नाली में गिरने से घायल हो गया था जिसे लालबर्रा अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी, पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है एवं प्रथम दृष्टया नाली में गिरने से सिर में अधिक चोट होने से मौत होना पाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस कारण से उसकी मौत हुई है, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।