वारासिवनी के वार्ड नंबर 9 स्थित अयोध्या बस्ती कि नालियों में गंदगी का अंबार होने के कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए वार्ड वासियों के द्वारा लगातार उक्त समस्या से नगरपालिका को अवगत कराकर रहे है। समस्या का निराकरण नही होने से वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
अयोध्या बस्ती में नगर पालिका के द्वारा गणेश मंदिर से पोस्टमार्टम हाउस तक लंबी नाली बनाई गई है जो दोनों ओर से बंद है। लोगों के घरों का निकलने वाला निस्तार का पानी उक्त नाली में आकर जमा हो रहा है और सड़ कर वार्डवासियों को परेशान कर रहा है।
दूरभाष पर चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी वारासिवनी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि वार्ड नम्बर 9 में नाली निर्माण के लिए टेंडर लगाया गया था। किंतु किसी व्यक्ति की प्राइवेट जमीन आ जाने के कारण टेंडर निरस्त कर दिया गया है और पुनः निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था का प्लान बनाया जाएगा।