ना सड़क बनी ना नाली ना बिजली

0

नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 33 उपनगरी क्षेत्र गायखुरी के लोग बीते कई वर्षों से सड़क पानी बिजली नाली सफाई जैसे मूलभूत सुविधाओं की वजह से परेशान हो रहे हैं ऐसा नहीं है कि इस मामले में इनके द्वारा नगरपालिका की शिकायत नहीं की गई हो लेकिन उप नगरीय क्षेत्र होने की वजह से लोग की सुनवाई नहीं हो पा रही है।

स्थानीय जनों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विराजमान थे और उनके द्वारा वार्ड में कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित किया गया था इसी बात की सजा उन्हें बीते कई वर्षों से मिल रही है वार्ड में नाली नहीं बनी यहां तक कि नाली की सफाई तक नहीं हुई जिस कारण पूरे समय सड़क पर पानी बहता रहता है गंदगी का पूरा माहौल है स्वच्छ भारत की गायखुरी में कौन-कौन से दिखाई देती है। इस क्षेत्र में स्टेट लाइट बरसों से बंद है जो शुरू नहीं हो पा रही है।

वार्ड नंबर 33 पार्षद प्रतिनिधि संतोष लिल्हारे बताते हैं कि पार्षद द्वारा बहुत से विकास काम करवाए गए गायखुरी क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य होना था टेंडर की प्रक्रिया करवाई गई लेकिन उसके बाद नाली निर्माण कार्य नहीं हुआ। जैसे वार्ड वासियों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है अब नगरपालिका में अधिकारियों का प्रभार है इसलिए पार्षदों की सुनवाई नहीं हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here