नगर के निजी नर्सिंग होम में उपचार कराने पहुंची महिला उपचार के दौरान अचानक गायब हो गई। बताया जा रहा है कि श्रीमती ललिता पति राजेश पारधी अपने कुछ टेस्ट करवाने के लिए वारासिवनी आई हुई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवरगांव निवासी राजेश पारधी एक राईस मिल संचालक है जो अपने एक लड़का एक लड़की और पत्नी ललिता पारधी के साथ रहते थे। १० सितंबर को सुबह ११ बजे ललिता पारधी इलाज करवाने के लिए नगर के निजी अस्पताल में आई थी जहां पर श्रीमती पारधी के द्वारा यूरिन टेस्ट करवाने के लिए कहा गया। इस दौरान श्रीमती पारधी का पति राजेश अपने किसी काम से नेवरगांव चला गया था और वह वापस आ रहा था तभी उसकी पत्नी ने उसे फोन कर जानकारी दी कि टेस्ट के लिए यूरिन दे दी है और बाहर बैठी है। जिसके बाद राजेश लालबर्रा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से अस्पताल में आकर देखा तो श्रीमती पारधी वहां पर नहीं थी जिसे फोन लगाया तो नंबर व्यस्त आ रहा था फिर कवरेज के बाहर बता दिया। जिसकी राजेश पारधी के द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश की गई परंतु कहीं भी कोई पता नहीं चला जिसके बाद उनके द्वारा वारासिवनी के थाने में संपर्क कर घटना की जानकारी दी गई जिस पर पुलिस के द्वारा गुम इंसान कायम कर मामलें को जॉच में लिया गया है। उक्त घटना में सोशल मीडिया पर श्रीमती पारधी का अपहरण किए जाने की चर्चा तेज है जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है और संबंधित अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गये हैं। जिसमें महिला अस्पताल में दिखी परंतु फिर कहां गई इसका कोई पता नहीं है जिस पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।