नियम विरुद्ध बसों का किया जा रहा था संचालन

0

लाख हिदायत के बावजूद भी नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर बसों का संचालन किया जा रहा है ।जहां ना तो बस चालक परिचालक ड्रेस कोड नियम का पालन कर रहे हैं ,और ना ही समय सारणी के अनुसार बसों को स्टैंड लाया जा रहा है ।जिसकी शिकायत मिलने पर शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा नगर के बस स्टैंड का निरीक्षण कर नियम विरुद्ध बसों का संचालन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जहां समय के पूर्व बस स्टैंड में पार्क की गई बसों के पहियों को यातायात पुलिस द्वारा लॉक किया गया, तो वही अनिवार्य वर्दी नियम का पालन न करने वालों बस चालक परिचालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला गया है।
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बस चालक
परिचालको को यूनिफार्म पहना अनिवार्य है। लेकिन बस चालक परिचालक शासन द्वारा निर्धारित वेशभूषा धारण नहीं कर रहे हैं ।ऐसी शिकायत मिलने पर आज यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैंड का निरीक्षण कर, नियमों का उल्लंघन करने वाले बस बस चालक परिचालको के खिलाफ चालानी कारवाई की गई है। वही अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड़ नियम का पालन करने, बस यात्रियों के साथ अच्छे से बात करने और यातायात नियमों के तहत बसों का संचालन के जाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया निरक्षण के दौरान कुछ ऐसी बसे स्टैंड में खड़ी पाई गई जिन्हें समय सारणी के अनुसार पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राउंड में खड़ा किया जाना जाना था ।लेकिन उन बसों को भी बस स्टैंड में लाकर समय के पूर्व खड़ा कर दिया गया है ।जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के लिए उन बसों के पहिए लॉक किए गए हैं, इसके अलावा, नियम विरुद्ध चलने वाली बसों के खिलाफ कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने आगे बताया कि यातायात पुलिस द्वारा पिछले 1 सप्ताह से अब तक 20 बस चालक परिचालक को को बिना ड्रेस कोड कर पाया गया है जिनके खिलाफ 500_500 का की चालानी कार्यवाही कर जुर्माने की रकम वसूली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here