निर्माणाधीन भवन से लोहे की सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

0

किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम हिर्री स्थित हाईस्कूल के पीछे परमात्मा एक परिसर के निर्माणाधीन भवन में लगी लोहे की सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों युवक उमेश पिता फूलचंद दमाहे 23 साल सुनील पिता शेषलाल बिरनवार 21 साल और आकाश की पिता घनश्याम मोहारे 19 साल तीनों ग्राम हिर्री थाना किरनापुर निवासी है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल पहुंचा दिया गया है ।इन तीन युवकों द्वारा चोरी की गई 10 लोहे की सेंट्रिंग प्लेट एक ढाबे से जप्त की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय बिरनवार ग्राम हिर्री निवासी ठेके पर भवन निर्माण का काम करते हैं जिन्होंने अपने गांव के हाई स्कूल के पीछे परमात्मा एक परिसर में भवन निर्माण का ठेका लिया लिया है। और निर्माण कार्य चालू है। जिसमें स्लेप ढालने के लिए 9 नवंबर को की शाम तक उदय बिरनवार ने अपने मिस्त्रीयो के द्वारा सेंट्रिंग लोहे की 40 प्लेट लगाई थी। जिसके बाद काम बंद करके सभी घर आ गए थे। 10 नवंबर को सुबह जब उदय बिरनवार मिस्त्री और मजदूरो के साथ काम करने के लिए परमात्मा एक परिसर में निर्माणाधीन भवन में पहुंचे देखें वहां पर लोहे की 40 सेंट्रिंग प्लेट नहीं थी। जिनकी कीमत 60 हजार रुपये बताई गई है। उदय बिरनवार द्वारा की गई रिपोर्ट पर प्रधान आरक्षक तोपेंद्र कावरे ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की इस दौरान मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर उमेश दमाहे सुनील बिरनवार और आकाश मोहारे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने घटना दिनांक की रात्रि 10 लोहे की सेटिंग प्लेट चोरी करना बताया जिनकी निशानदेही पर हिर्री और बिनोरा के बीच सुंदरटोला स्थित अपना ढाबा से लोहे की 10 सेंट्रिंग प्लेट जप्त की है। तीनों आरोपी को गिरफ्तार करते हैं 13 नवंबर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here