फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच ग्रुप A का मैच 1-1 से ड्राॅ हो गया। दोनों टीम को 1-1 पॉइंट मिले। नीदरलैंड की तरफ से कोडी गाकपो ने छठे मिनट में और इक्वाडोर की ओर से एनर वेलेंसिया ने 49वें मिनट में गोल किए। इससे पहले दोनों ही टीमों ने अपने-अपने ग्रुप मैच जीते थे। नीदरलैंड ने सेनेगल को और इक्वाडोर ने कतर को हराया था। ड्रॉ के बावजूद नीदरलैंड ग्रुप A के टॉप पर कायम है। वहीं, इक्वाडोर दूसरे नंबर पर है।
मैच शुरू होते ही मारा पहला गोल
नीदरलैंड ने मैच की शुरुआत में ही गोल दाग दिया। नीदरलैंड के फॉरवर्ड कोडी गाकपो ने छठे मिनट में गोल किया। डच टीम के क्लासेन ने गाकपो को डिफेंडर के बीच में से जगह बनाते हुए पास दिया और गाकपो ने आगे जाते हुए बॉल को नेट तक पहुंचा दिया। इसी के साथ मैच के शुरुआत में ही नीदरलैंड ने बढ़त बना ली।
कप्तान एनर वेलेंसिया ने दिया इक्वलाइजर
दूसरे हाफ में कप्तान एनर वेलेंसिया ने मैच में इक्वाडोर की वापसी कराई। उन्होंने 49वें मिनट में गोल स्कोर किया। डच डिफेंडर के बीच में से जगह बनाते हुए वे आगे आए और बॉक्स के साइड से शॉट मारकर गोल स्कोर कर दिया। उनके गोल के बाद स्कोर लाइन 1-1 हो गई।
इक्वाडोर ने डोमिनेट किया गेम
इक्वाडोर की टीम मैच में नीदरलैंड के ऊपर पूरी तरह से हावी रही। उन्होंने अटैकिंग गेम खेलते हुए गोल की तरफ 15 शॉट मारे और 5 कॉर्नर लिए। इसके साथ ही नीदरलैंड के मुकाबले इक्वाडोर ने फाउल भी कम किए।
नीदरलैंड ने लिए सिर्फ 2 शॉट
नीदरलैंड फर्स्ट हाफ के बाद गेम में वापसी नहीं कर सका। हालांकि, टीम ने बॉल को इक्वाडोर से ज्यादा समय तक अपने पास रखा। उनके 55% के मुकाबले इक्वाडोर के पास 45% समय ही बॉल रही। लेकिन वे 2 ही शॉट गोल की तरफ मार पाए। इसमें से एक शाॅट गोल में तब्दील हुआ। वह दोनों ही हाफ में 1-1 शॉट मार सके। इक्वाडोर ने उन पर पूरी तरह से दबाव बनाए रखा।
आगे क्या होंगे ग्रुप-A के समीकरण?
ग्रुप-A में इक्वाडोर और नीदरलैंड के पॉइंट बराबर हैं। दोनों पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इक्वाडोर को यहां से अगले राउंड में जाने के लिए सेनेगल के खिलाफ अगला मुकाबला ड्राॅ या जीतना होगा। इसके साथ ही नीदरलैंड को भी अगले राउंड में जाने के लिए कतर के खिलाफ ड्रॉ या जीत की जरूरत है। वहीं, तीसरी टीम सेनेगल को आगे जाने के लिए किसी भी हाल में इक्वाडोर को हराना ही होगा।
ग्रुप की चौथी टीम मेजबान कतर अपने दोनों मैच हारकर नॉकआउट राउंड से बाहर हो चुकी है। उन्हें ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 29 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। वह इस मैच को जीतकर भी अगले राउंड में नहीं जा सकती। लेकिन, उनकी जीत से इक्वाडोर और सेनेगल के क्वालिफाई करने के चांस बढ़ जाएंगे।