बचत बैंक एवं बीमा व्यवसाय के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को नगर के नूतन कला निकेतन में डाक विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2020-21 और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह नवम्बर 21 तक बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के सर्वाधिक खातें खोलने वाले डाकघर के कर्मचारी एवं बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेल्स फोर्स और डायरेक्ट बीमा अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया।