नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत नेवरगांव ला. से छिंदलई वैनगंगा नदी उच्च स्तरीय पुल तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य १९.५० करोड़ रूपयों की लागत से किया जा रहा है परन्तु निर्माण कंपनी के द्वारा सडक़ के निर्माण कार्य मेें भारी अनियमितता बरतते हुए घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही सडक़ की साईड सोल्डर में मुरूम के स्थान पर मिट्टी डाली जा रही है एवं अर्थवर्क होने के बाद जीएसबी (गिट्टी-चुरी) में सीमेन्ट कम डालकर रोड़ का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी तराई भी नही की जा रही है जिसके कारण कुछ स्थानों से सडक़ में दरारे भी आने लगी है। वहीं सडक़ निर्माण कार्य के शुरूआती दौर में ही अनियमितता सामने नजर आने लगी है जिससे ऐसा लग रहा है कि शासन की राशियों का दुरूपयोग किया जा रहा है। साथ ही सडक़ निर्माण कंपनी के द्वारा सडक़ निर्माण कार्य के लिए ५ माह पूर्व सडक़ की खुदाई भी कर दी गई है परन्तु निर्माण कार्य कछुआ गति से किया जा रहा है। जिसके कारण अब तक महज छिंदलई से करीब दो किमी. दुरी तक ही सडक़ का निर्माण कार्य हुआ है एक साईड से और ८ किमी. की दुरी तक एक साईड की रोड़ बनना शेष है उसके बाद दुसरे साईड से सडक़ का निर्माण किया जायेगा। सडक़ का कछुआ गति से कार्य होने एवं जगह-जगह बने गड्डों के कारण मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं बड़े वाहनों के गुजरने से धुल के गुब्बारे भी उड़ रहे है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है और मार्ग में बने गड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। वहीं सडक़ निर्माण कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता भी बरती जा रही है परन्तु जिम्मेदार के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों एवं राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है और बरसात के पहले नेवरगांव ला. से छिंदलई तक सीसी सडक़ का निर्माण कार्य पुरा नही हुआ तो आने-जाने वाले लोगों को बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणजनों एवं राहगीरों ने नेवरगांव ला. से छिंदलई पहुंच मार्ग का गुणवत्तापूर्ण एवं तीव्र गति से निर्माण कार्य करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
सडक़ निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता
आपकों को बता दे कि ग्राम पंचायत नेवरगांव ला. से छिंदलई पहुंच मार्ग का खस्ताहाल होने के कारण इस मार्ग से आने-जाने वाले ग्रामीण, राहगीर एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों मे होती थी क्योंकि मार्ग में जगह-जगह बने गड्डों मे पानी जमा हो जाने के कारण दुर्घटनाएं घटित होते रहते थी। इसलिए लंबे समय से नेवरगांव ला. से छिंदलई पहुंच मार्ग का निर्माण करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की गई थी और लोगों को सडक़ की समस्या से निजात दिलवाने के लिए शासन के द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री विशेष निधि से नेवरगांव ला. से छिंदलई वैनगंगा नदी उच्चस्तरीय पुल तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य के लिए १९.५० करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही उक्त राशि से सडक़ एवं नाली का निर्माण किया जाना है जिसमें वर्तमान समय में सडक़ का निर्माण कार्य निर्माण कंपनी के द्वारा छिंदलई की ओर से किया जा रहा है परन्तु निर्माण कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य कछुआ गति से किया जा रहा है। साथ ही निर्माण कार्य में भारी अनियमितता भी बरती जा रही है जिससे ग्रामीणजनों एवं राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं निर्माण कंपनी के द्वारा छिंदलई से बहेगांव तक बीच-बीच में सडक़ को खोद दिया गया है एवं कुछ दुरी तक गिट्टी फैला दी गई है। साथ ही अर्थवर्क होने के बाद जेएसबी की जा रही है जिसमें बिना बेलन चलाये कार्य किया जा रहा है और न ही तराई की जा रही है एवं घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण सडक़ जल्द खराब हो जायेगी। जबकि यह मार्ग दो हाईवे मार्ग बालाघाट-सिवनी एवं बालाघाट से लामता-जबलपुर मार्ग को जोड़ती है इसलिए इस मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तीव्र गति से किया जाना चाहिए ताकि आवागमन करने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।
पीडब्ल्यूडी विभाग के उपयंत्री वायआर पटले से दूरभाष पर नेवरगांव ला. से छिंदलई पहुंच मार्ग निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।