नोट जले, राज खुले… जज यशवंत वर्मा का एमपी कनेक्शन, ग्रेजुएशन के दिनों में यहीं की प्लानिंग

0

रीवा: दिल्ली हाईकोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में अकूत संपत्ति मिलने का मामला तूल पकड़े हुए है। इस बीच उनका मध्य प्रदेश से पुराना कनेक्शन भी सामने निकलकर आया है। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

दरअसल, दिल्ली में रहने वाले हाईकोर्ट जज यशवंत वर्मा जब घर से बाहर थे तो उनके बंगले में किसी कारण से आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम। आग बुझने के बाद फायरफाइटिंग टीम को जो नजारा दिखा सब सन्न रह गए। एक कमरे में आग के धुंए के बीच हरे हरे नोटों की गड्डियां बैगो में भरी हुई मिली। कई गड्डियों में से तो धुंआ निकल रहा था। ये सब हाल ही के दिनों का मामला है।

क्या है एमपी से कनेक्शन

बता दें कि विवाद में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा का मध्य प्रदेश से खास नाता है। उन्होंने एमपी के रीवा शहर से ही करियर और फ्यूचर प्लानिंग की थी। यह बात साल 1992 की है। इस कार्यकाल में जज यशवंत वर्मा ने रीवा यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की। इसके बाद उन्होंने वकालत शुरू की। अगस्त 1992 में यशवंत वर्मा एक वकील के तौर पर नामांकित हुए। जस्टिस यशवंत वर्मा ने अब तक कई तरह के कानूनी मामले देखें हैं। वे संवैधानिक मामलों से लेकर इंडस्ट्रियल विवाद, कॉर्पोरेट मामले, टैक्सेशन से जुड़े मामले और पर्यावरण से जुड़े कानूनी मामलों को भी देखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here