नवरात्रा पर्व को देखते हुए स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई जो सीएसपी अपूर्व भार्गव और तहसीलदार रामबाबू देवांगन के प्रमुख उपस्थिति में हुई। बैठक में व्यापारी और पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद रहे, बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा भी सुझाव दिए गए वर्तमान में स्कूल संचालित हो रहे हैं और नवरात्रि के दौरान शहर में काफी भीड़ रहती है ऐसे समय में व्यवस्था बनाने किस प्रकार यातायात व्यवस्था लगाई जाएगी।
इस दौरान सभी की सहमति से तीन स्लॉटो में अलग-अलग समय पर नो पार्किंग लगाई जाएगी। सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक, दोपहर में 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और शाम को 7 बजे से 11 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के लिये नो एंट्री रहेगी।
वही नवरात्रि पर्व के दौरान पंचमी के दिन से लेकर दशहरे के दिन तक नगर के मेन रोड में काली पुतली चौक से लेकर हनुमान चौक तक काफी भीड़भाड़ रहती है इसलिए सोमवार से चौपहिया वाहनों के लिए मेन रोड में नो एंट्री लगाई जाएगी।
बैठक के दौरान बसस्टैंड की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई, जिसमें कोतवाली टीआई कमल सिंह गहलोत द्वारा बताया गया कि बसस्टैंड में कई बसें ऐसी भी खड़ी रहती है जिनका परमिट नहीं होता फिर भी बस स्टैंड में खड़ी रहती है जिस पर तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा ऐसी बसों पर जुर्माना करने की बात कही गई। वही बसस्टैंड स्थित यातायात चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं होने पर सीएसपी द्वारा शनिवार से बसस्टैंड स्थित पुलिस चौकी में पुलिस जवान तैनात करने और बसस्टैंड का भ्रमण कर व्यवस्था का निरीक्षण करने की बात कही गई है।
सीएसपी अपूर्व भार्गव ने बताया कि अभी त्योहारों का समय चल रहा है और नवरात्रा पर्व के दौरान शहर में काफी भीड़भाड़ रहेगी। उसको देखते हुये यातायात व्यवस्था की दृष्टि से बैठक रखी गई, जिसमें सभी की सहमति से नो एंट्री का समय निर्धारित किया गया है। जो समय निर्धारित किया गया है उसका अवलोकन किया जाएगा जिसके पश्चात समय घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो।