बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। नौतपा समाप्त होने के बाद रोजाना भट्टी की माफिक ताप रहे तापमान पर सोमवार की शाम को हुई झमाझम बारिश ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिसके चलते नगर वासियों को चिलचिलाती धूप, उमस और भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई। तो वही मौसम में आए अचानक बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आपको बताएं कि 25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई थी, जो 2 जून तक रही। लेकिन अमूमन दिनों में नौतपा में लगने वाली भीषण गर्मी इस नौतपा में नहीं लगी। जहां नरम-गरम मौसम के बीच प्री मानसून के जिले में प्रवेश के चलते दो-तीन दिनों को छोड़कर नौतपा के ज्यादातर दिनो प्री-मानसूनी बारिश होती रही। लेकिन नौतपा के बाद भीषण गर्मी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा दिया और 2 जून के बाद से ही जिले भर में भीषण गर्मी देखी जा रही थी। मानसून की लेट लतीफ के चलते जिले भर में पड़ रही इस भीषण गर्मी ने एक बार फिर अपने पसार लिए ।जहां जिले भर में भट्टी की माफिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था।जहा चिल्लाती धूप से लोग रोजाना ही हलाकान हो रहे थे।लेकिन सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और मौसम में अचानक बदलाव आ गया। जहां शाम करीब 6:45 बजे नीले आसमान को काले बादलों ने घेरना शुरू कर दिया और हल्की हवाओं के साथ-साथ 7 बजे हल्की बूंदाबादी के साथ अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो करीब आधे घंटे यानी रात्रि 08 बजे तक चलती रही। जिससे भीषण गर्मी और उमस से लोगों को काफी ज्यादा राहत मिल गई। तो वही देर शाम हुई इस झमाझम बारिश ने तापमान को एक बार फिर से धराशाही कर दिया।
दो बार बदला नगर का मौसम
पिछले चार-पांच दिनों से जिले भर में भीषण गर्मी देखी जा रही है। सोमवार की सुबह से लेकर शाम करीब 4 बजे तक भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वही न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। वही रोजाना पड़ रही इस भीषण गर्मी से लोगों को नौतपे का एहसास होता रहा। लेकिन शाम 4 के दरमियान एक बार फिर मौसम में बदलाव आया और मौसम शुष्क हो गया जिसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। लेकिन ये बदलाव बहुत ज्यादा देर तक नहीं रहा और मौसम एक बार फिर से खुल गया। वहीं शाम 5 बजे के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा गया। जहां मौसम साफ होते ही भीषण गर्मी और उमस से लोग हलाकान होते रहे। लेकिन शाम 7 बजे के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव आया और नगर में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो रात्रि करीब 8 बजे तक चलती रही।
तापमान हुआ धराशाही 9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का
बीते 2 जून को नौतपा खत्म होने के बाद, नौतपे से ज्यादा गर्मी ने लोगों को हलाकान कर रखा था, लेकिन सोमवार की देरशाम को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोगों को पड़ रही तेज गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को देरशाम हुई बारिश से पूर्व दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई थी लेकिन उसके बाद मौसम खुल गया था, लेकिन देरशाम लगभग 7:30 बजे, एकाएक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जो रात्रि करीब 8 बजे तक चली जिसके उपरांत करीब आधा घन्टे यानी रात्रि करीब 8:30 बजे तक बुंदाबांदी होती रही।मौसम में आए अधिकतम तापमान के बीच नगर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लुढ़कर सीधे 33 डिग्री पर आ गया।जिससे नगरवासियों को काफी राहत मिली है।
11 जून तक इसी तरह बना रहेगा मौसम
बीते जनवरी में पूरे नौतपा के दौरान, बारिश और हवाओं के कारण, मौसम, उतना गर्म नहीं था लेकिन, नौतपा के बाद तेज धूप और गर्मी ने लोगों को हलाकान कर रखा था। सोमवार को ही जिले का अधिकत्तम तापमान लुढकर 36 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। उधर मौसम में आए अचानक इस बदलाव के बीच मौसम विभाग ने 11 जून तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने के संकेत जारी किए है दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला कृषि मौसम इकाई के वैज्ञानिक धर्मेन्द्र अगासे ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बालाघाट जिले में आगामी 11 जून तक की अवधी में हल्की वर्षा के साथ मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है।