वारसिवनी में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए की लगातार न्यायालय परिसर में लोग संक्रमित हो रहे हैं जिसके कारण एसडीएम कोर्ट को सैनिटाइज कर बंद कर दिया गया है। इस दौरान विभागीय कार्य किए जा रहे हैं वहीं तहसील कार्यालय में बैरिकेटिंग कर गेट पर ही कर्मचारी के द्वारा लोगों से आवेदन लिया जा रहा है। इस दौरान तहसील के अंदर सभी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
दूरभाष पर चर्चा में एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और कुछ अधिवक्ता एवं न्यायाधीश कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिसको देखते हुए वारासिवनी न्यायालय के साथ एसडीएम कोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। परंतु कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है तो कार्य किया जा रहा है एसडीएम कोर्ट में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को लगती है जिसे एहतियात के तौर पर 1 सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है विभागीय कार्य जारी है।