रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला है। दोनों ही टीमें एक-एक मैच हार चुकी हैं, इसलिये दोनों के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला होगा। हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। ऐसे में टीम के संयोजन को लेकर तमाम पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी राय जाहिर की है। इसी क्रम में भारत के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने भी संभावित प्लेइंग XI को लेकर अपने सुझाव दिये हैं। माना जा रहा है कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है।
पाकिस्तान से हुए मैच को देखते हुए भारत को अपनी अंतिम ग्यारह में किस तरह के बदलाव करने चाहिए, इसके बारे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बताया के टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने हर मजबूत शस्त्र के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को दो बदलाव करने की जरूरत है। अगर हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं तो उनकी जगह टीम में इन-फार्म बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल करना चाहिए। वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह, आर अश्विन को मौका देना सही रहेगा।
गौरतब है की हार्दिक पांड्या इन दिनों ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और इसकी वजह से भारतीय टीम के पास गेंदबाजी में छठे विकल्प की समस्या हो रही है। वहीं हार्दिक बल्लेबाजी में भी ज्यादा भरोसेमंद साबित नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वे ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे और उन्हें बिना कोई विकेट लिए संतोष करना पड़ा था। दूसरी ओर ईशान किशन अच्छी फार्म में हैं और उनके आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो सकती है साथ ही साथ आर अश्विन के आने से टीम और संतुलित हो सकती है। अश्विन गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं, इसलिए उनके शामिल होने से टीम के लोअर आर्डर को ज्यादा मज़बूती मिलेगी।










































