न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को यहां हुए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच 5 विकेट से हराने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। यह कीवी टीम की वेस्टइंडीज में पहली सीरीज जीत है। इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत में मार्टिन गुप्टिल, डेवॉन कॉनवे, टॉम लाथम और डेरिल मिचेल की अहम भूमिका रही। इसके अलावा जेम्स नीशम ने 11 गेंद में 309 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन बनाये। इससे न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 302 रनों के लक्ष्य को 17 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। .
इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर मेजबान वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की ओर से शाई होप और काइल मायर्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 173 रन बना दिये। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए वेस्टइंडीज की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले, गॉर्डन ग्रिनीज और डेसमंड हेंस की जोड़ी ने साल 1987 में क्राइस्टचर्च में पहले विकेट के लिए नाबाद 192 रन बनाये थे।
अच्छी शुरुआत के बाद भी इंडीज टीम होप के 51 रन बनाकर आउट होने के बाद संभल नहीं पायी और उसने 18 रनों के अंदर 3 और विकेट खो दिए। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 91 रन बनाये। उनकी इस पारी से वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 301 रनों का अच्छा खासा स्कोर बना दिया।
इसके बाद जीत के लिए मिले 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिन एलेन 3 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गये पर इसके बाद मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदार कर न्यूजीलैंड की पारी को जीत की राह पर ला दिया। गुप्टिल 57 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। उनके पवेलियन लौटने के बाद कॉनवे 56 रन बनाकर आउट हुए। 128 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लाथम और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 103 गेंद में 120 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।लाथम 69 और मिचेल 63 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इसके बाद जेम्स ब्रेसवेल और जेम्स नीशम ने छठे विकेट के लिए 23 गेंद में नाबाद 48 रन बनाकर न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।