टी20 विश्वकप में बुधवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में बारिश की आशंका नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान साफ रहेगा। इससे दोनो ही टीमों ने राहत की सांस ली है। विश्वकप में अब तक लीग और सुपर-12 के कई मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं। न्यूजीलैंड ने अपने अंतिम सुपर 12 के मैच में आयरलैंड को हराया था पर इस मैच में भी बारिश के कारण डकवर्थ लुइस प्रणाली से परिणाम निकला था।
वहीं पाक टीम भी किस्मत के सहारे यहां तक पहुंची है। नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से पाक को नॉकआउट में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सिडनी में आसमान साफ रहेगा और तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान 20 फीसदी ही बारिश की उम्मीद है। ऐसे में बारिश की वजह से मैच प्रभावित होने की संभावनाएं नहीं हैं।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुपटिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हैरिस।