अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अगर कुओमो पद छोड़ने से इंकार करते हैं तो क्या न्यूयॉर्क राज्य विधायिका उनके ऊपर महाभियोग चलाएगी या नहीं। बाइडेन ने अपने बयान में कुओमो पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। दरअसल, राज्य के अटॉर्नी जनरल कार्यालय की एक रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया है कि न्यूयॉर्क गवर्नर ने राज्य कर्मचारियों समेत 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया है। इस तरह एंड्रयू कुओमो ने राज्य और संघीय कानूनों को तोड़ा है।
बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी से आने वाले कुओमो पर काफी पहले से ये आरोप लगते आ रहे हैं। इससे पहले मार्च में भी बाइडेन ने कहा था कि अगर आरोप सही हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए। कुओमो पर कुल 11 महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं, लेकिन बाइडेन का मानना है कि इसमें से कई मामले निराधार हैं। इधर अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि कुछ चीजें ऐसी थीं, जिन्हें नहीं होना चाहिए था।
तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे कुओमो
कुओमो लगातार तीसरी बार न्यूयार्क के गवर्नर चुने गए हैं। अगर उन्हें पद छोड़ना पड़ता है तो वह अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। राजनीतिक रूप से राष्ट्रपति का बयान कुओमो के लिए बड़ी अहमियत रखता है। उनके बयान से यह साबित होता है कि आगे चलकर उन्हें पार्टी और बाइडेन की तरफ से कोई मदद नहीं मिलेगी।
कुओमो पर बनी रिपोर्ट में क्या है
न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिआ जेम्स के कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुओमो महिलाओं को गलत तरीके से हाथ लगाते थे और उन पर महिलाओं को किस करने, अभद्र कमेंट करने के आरोप भी लगे हैं। इस रिपोर्ट को लेकर कुओमो ने 14 मिनट तक अपनी बात कही और अधिकतर समय वो इन बातों को लेकर कुछ कहने से बचते रहे। इससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि कुओमो पद पर बने रहने और दावों को नकारने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को ट्रेंड करने के लिए एक यौन उत्पीड़न विशेषज्ञ को हायर करेंगे।
क्या है कुओमो की सफाई
एंड्रयू कुओमो ने अपनी सफाई में कहा कि जो भी पेश किया जा रहा है, हकीकत उससे बिलकुल अलग है। “मैं चाहता हूं कि आप सीधे मुझसे यह जान लें कि मैंने कभी किसी को अनुचित तरीके से छुआ या गलत तरीके से यौन संबंध नहीं बनाए। मेरी उम्र 63 साल है। मैंने अपना पूरा वयस्क जीवन सार्वजनिक रूप से जिया है। जैसा मुझे दिखाया जा रहा है, मैं बिल्कुल वैसा नहीं हूं।” कुओमो ने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें वो प्रसिद्ध राजनेताओं को गले लगाकर किस कर रहे थे। इस पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसा सबके साथ करता हूं लोगों को जोक सुनाता हूं। कुओमो बाइडेन के सहयोगी भी हैं और फरवरी में व्हाइट हाउस उनसे मिलने भी गए थे।