मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी द्वारा 2 दिन की हड़ताल के बाद 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई। अधिकारी कर्मचारी द्वारा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिला जनपद एवं ग्राम पंचायतों में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है।
जिला पंचायत कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हड़तालियो ने बताया कि जब तक संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण वेतन विसंगति सहित अन्य प्रमुख मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।
जिला पंचायत जनपद और ग्राम पंचायतों के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारण यह सभी कार्यालय सुने पड़ गए हैं और इन कार्यालयों के शासकीय कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गए हैं।