राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जिसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के लिए 3 तारीख को का ऐलान किया गया है, आदेश के अनुसार बालाघाट जिले के भीतर भी 3 चरणों में चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे जिसके तहत 6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी तीन चरणों में चुनाव होंगे। बालाघाट जिले में चुनाव तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में खैरलांजी, वारासिवनी , परसवाड़ा, बैहर में 6 जनवरी 2022 में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में 28 जनवरी 2022 को लांजी, किरनापुर कटंगी वही तीसरे चरण में 16 फरवरी 2022 को बालाघाट, लालबर्रा, बिरसा में होंगे चुनाव।
पंचायत चुनाव के विषय में आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव ईवीएम के माध्यम से करवाए जाएंगे वही ग्राम पंचायत के पंच और सरपंच के चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से करवाए जाएंगे जिनकी मतों की गणना मतदान वाले दिन ही की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम 23 फरवरी 2022 को घोषित किए जाएंगे।
इधर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा को होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने चुनाव को मद्देनजर जारी की गई आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के आदेश अधिकारियों को जारी किए हैं।