पंचायत में हुए निर्माण कार्य की जांच नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

0

जनपद पंचायत खैरलांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटोडी के ग्रामीणों के द्वारा शनिवार को ग्राम के बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जो करीब 3:30 घंटे चला।ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

बिटोड़ी के ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर मनरेगा के कार्यों के तहत मिलीभगत कर फर्जी लोगों के नाम से मजदूरी निकालने एवं ग्राम में किए गए विकास कार्यों आरोप लगाए गए।

इस दौरान खैरलांजी तहसीलदार जनपद सीईओ और रामपायली थाना प्रभारी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे ग्रामीणों से चर्चा की इस दौरान करीब आधे घंटे तक अधिकारी और ग्रामीणों के बीच चर्चा चली जिस पर जनपद सीईओ ने बताया कि जांच प्रचलन में है और टीम भेजकर जांच कराई गई है अभी जांच पूर्ण नहीं हुई है और जल्द ही जांच पूर्ण कर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here