पंचायत सचिवों की हुई बैठक, विभिन्न बिन्दुओं पर की गई चर्चा

0

नगर मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में २९ जुलाई को म.प्र. पंचायत सचिव संयुक्त संगठन की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक म.प्र. पंचायत सचिव संयुक्त संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। बैठक में भोपाल में आयोजित सचिवों के महापंचायत कार्यक्रम में शामिल होने, सचिवों को पंचायतों मेें काम करने के दौरान आ रही परेशानी एवं जायज मांगों के संबंध में चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान सचिवों ने कहा कि लंबे समय से हमारे द्वारा विभाग में संविलियन, सातवें वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति के रोस्टर पध्दति को समाप्त कर सरणीकरण किये जाने की मांगों को लेकर लड़ाई लड़ते आ रहे है परन्तु सरकार उसे पूरा नही कर रही है इसलिए आगामी ३ अगस्त को भोपाल में आयोजित सचिवों के महापंचायत कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी जायज मांगों को पूरा करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से किये जाने की बात कही। पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष दिलीप कावरे ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा भोपाल में ३ अगस्त को पंचायत सचिवों का महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उक्त कार्यक्रम में शामिल होनेे सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी और इस बैठक में पंचायत सचिवों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संगठन के पदाधिकारियों को अवगत करवाया साथ ही सचिवों की लंबित मांगों के संंबंध में चर्चा भी की गई। साथ ही यह भी बताया कि भोपाल में आयोजित महापंचायत कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पंचायत सचिवों का विभाग में संविलियन, सातवें वेतनमान का लाभ दिये जाने, अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में सरणीकरण करने सहित अन्य मांगे पूरे किये जाने की मांग की जायेगी अगर उक्त मांगे पूरी नही होने पर प्रदेश संगठन के आव्हान पर आगामी समय में कठोर कदम उठाने बाध्य होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here