पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने बताया हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई का गूढ़ रहस्य

0

अंचल की अब तक की सबसे बड़ी श्री हनुमंत कथा बुधवार से प्रारंभ हो गई। पहले दिन ही पंडाल भर गए। हजारों लोग कथा सुनने पहुंचे। दोपहर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री हेलीकाप्टर से सीतामऊ पहुंचे। यहां भक्तों से मिले और चिर परिचित अंदाज में सभी का अभिवादन किया। शाम को हुई कथा में श्री हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई का गूढ़ रहस्य बताया। 8 जून को सुबह खेजडि़या में कथा स्थल पर दिव्य दरबार लगा।

हनुमंथ कथा को सुनने भर गया पूरा पंडाल

पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री बुधवार दोपहर 2:30 बजे सीतामऊ की धरती पर उतरे। उनकी झलक पाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हेलीपेड जयकारे से गुंजायमान हो गया। पंडित शास्त्री खुली जीप पर सवार होकर भक्तों का अभिवादन स्वीकारते हुए सीतामऊ में ही निवास पर पहुंचे। तीन दिवसीय हनुमंत कथा के शुभारंभ से पूर्व ही पूरा पंडाल भर गया।

हजारों कार्यकर्ता दे रहे सेवा

बाहर से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने यहां डेरा डाल दिया है। उनके ठहरने एवं सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए बालाजी सेवा समिति द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हजारों कार्यकर्ता सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आयोजन के सूत्रधार कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग आयोजन को सुचारू रूप देने में लगे हैं। सीतामऊ में स्कूल के पास ही बने फार्म हाउस पर ही पंडित शास्त्री ठहरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here