पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, नहीं हो रहे राजस्व काम

0

प्रदेशभर के पटवारी वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर एवं शासन की वादाखिलाफी के विरोध में गत २८ अगस्त से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गये है जिससे तहसील कार्यालयों में राजस्व संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो चुके है। वहीं कुछ कार्य बाबूओं के भरोसे किये जा रहे है जिससे उनके पास भी अब अतिरिक्त कार्य होने से काम का बोझ बढ़ गया है और वे अपने काम भी समय पर नहीं कर पा रहे है जिसकी वजह से राजस्व से संबंधित कार्य के लिये तहसील कार्यालय पहुंचने वाले ग्रामीणजनों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे तहसील कार्यालय में अपने कार्य करवाने के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे है। इसी तरह नगर मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय के पटवारी भी अपनी जायज मांगों को लेकर संगठन के प्रांतीय आव्हान पर २८ अगस्त से अनिश्चिकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गये है और अनुविभाग वारासिवनी कार्यालय के सामने बैठकर सरकार से मांगों को पूरा करवाने की मांग कर रहे है परन्तु हड़ताल के ५ दिन बित जाने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नही किया गया है जिसके कारण पटवारियों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही की जाती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेगें। पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का लालबर्रा मुख्यालय में खासा असर दिखाई दे रहा है। तहसील कार्यालय में रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण व पक्षकार नकल निकलवाने, खसरा, नक्शा लेने, पेशी, भूमि नाप, मौका जांच, विक्रय पर्ची, बटवारा, स्वामित्व योजना अंतर्गत आबादी भूमि का अभिलेख तैयार करना, सीएम भू-अधिकार पत्र योजना, पीएम सम्मान निधि, सीएम सम्मान निधि, फसल गिरदावरी व कृषि संगणना सहित राजस्व से संबंधित अन्य कामों के लिये तहसील कार्यालय पहुंच रहे है लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते उनके काम समय पर नही हो रहे है जिससे उनमें प्रशासन के प्रति उनका आक्रोश बढ़ते जा रहा है। चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए पटवारी संगठन पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर है जिससे प्रदेश की सभी तहसीलों में राजस्व से संबंधित कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहे है जिसका सीधा असर लालबर्रा तहसील कार्यालय में भी दिखाई दे रहा है। हम तहसील कार्यालय अपने राजस्व से संबंधित कार्य के लिये पहुंचे थे लेकिन पटवारियों की हड़ताल के चलते हमारे काम नहीं हो पा रहे है जो काम कुछ देर में ही हो जाना चाहिये उस काम को भी करवाने में कई दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही यह भी बताया कि जमीनों का बंटवारा, नापझोक, पट्टा पावती सहित अन्य कार्य नहीं हो पा रहे है वहीं जो राजस्व से संबंधित प्रकरण तहसील कार्यालय में चल रहे है उनके निराकरण में भी परेशानियां आ रही है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि पटवारियों की मांगों को पूरा करें या फिर वैकल्पिक व्यवस्था कर राजस्व संबंधित सभी कार्यों को समय पर करवाये ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को जो परेशानी हो रही है उसे निजात मिल सके।

दूरभाष पर चर्चा में पटवारी संघ लालबर्रा उपाध्यक्ष पवन पटले ने बताया कि वेतनमान बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ते आ रहे है परन्तु सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है उसे पूरा नही करती जिससे पटवारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है और गत २८ अगस्त से म.प्र. पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर पुरे प्रदेशभर के पटवारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गये है इसी कड़ी में हम लोग भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और आज हड़ताल का पांचवा दिन है परन्तु सरकार के द्वारा हमारी मांगों के संबंध में कोई कारगार प्रयास नही किये गये है और जब तक हमारी मांगों को सरकार पूरा नही करती है अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here