रविवार को ग्राम भटेरा रोड स्थित एक निजी लॉन में पटवारी संघ का विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित इस समारोह के दौरान सविलियन नीति के तहत जिले से स्थानांतरित होकर अपने गृह जिले गए 26 पटवारियों को संघ के पदाधिकारियों ने विदाई दी जहां उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उनसे मिले सहयोग को याद किया गया। तो वही संविलियन नीति के तहत जिले में आए समस्त पटवारियों और राजस्व विभाग से ऊंचे पदों पर गए अन्य पटवारियों का पुष्पगुच्छ और शाल, श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया। जिसमें पटवारी संघ ने समस्त पटवारियों के सहयोग, और उनके कार्यों की सराहना की, तो वही इसी तरह आगे भी उनका सहयोग संघ को प्राप्त होने की अपेक्षा की है।
आपको बताएं कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा पटवारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई थी जिसमें सविलियन नीति के तहत कई पटवारियों को इधर से उधर किया गया है जहां ज्यादातर पटवारियों को उनके गृह जिला में कार्य करने का मौका मिला है, तो वही पदोन्नति नीति के तहत कई पटवारियों की नियुक्ति राजस्व विभाग से उच्च पदों पर की गई है। जिसके चलते रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर जिले से अन्य जिलों में स्थानांतरित होकर गए पटवारियों को विदाई दी गई, तो वहीं अन्य जिलों से बालाघाट आने वाले और राजस्व विभाग से उच्च पदों पर पदोन्नत होने वाले विभिन्न पटवारियों का सम्मान किया गया।