नई दिल्लीः गुजरात एक ऐसा दिलचस्प राज्य है जहां की कई चीजें मशहूर हैं, अब अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। जबकि टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद विराट कोहली ने गुजरात एक और ऐसी चीज पर रोशनी डाली, जो अब क्रिकेट जगत में भी मशहूर हो चुकी है। हम यहां सिर्फ गुजरात से आने वाले टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल की बात नहीं कर रहे।
अहमदाबाद टेस्ट में गुजरात के अक्षर पटेल ने ऐसा कहर बरपाया कि सब देखते रह गए। उन्होंने इस मैच में 11 विकेट झटके। दोनों पारियों में उनकी शानदार गेंदबाजी का नतीजा ही था कि भारत ने दूसरे दिन ही 10 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद जीत से खुश विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत करते हुए गुजरात और बाएं हाथ के स्पिन का कनेक्शन निकाला।
‘बहुत से लोग खुश हुए होंगे, लेकिन फिर ये आ गया’
गौरतलब है कि अक्षर पटेल जिस खिलाड़ी की जगह इस सीरीज में खेल रहे हैं, वो भी गुजरात से ही हैं- रवींद्र जडेजा। दोनों ही बाएं हाथ के स्पिनर हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी करने का दम रखते हैं। विराट ने कहा, “जब जड्डू (रवींद्र जडेजा) चोटिल हो गए थे, तो बहुत से लोगों को राहत मिली होगी, लेकिन ये (अक्षर पटेल) आते हैं और जडेजा की तुलना में तेजी से गेंदबाजी करते है। मुझे नहीं पता कि गुजरातियों और बाएं हाथ के स्पिन के साथ क्या है।”










































