पति द्वारा मसूर व धनिया की फसल काटने कहने से गुस्साई एक महिला नेअपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।यह घटना बिरसा थाने की सालेटेकरी पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम धोपघट की है। सूचना मिलते ही ग्राम धोपघट पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने ने मृतिका श्रीमती संतोषी पति दयाराम कैराम 32 वर्ष की लाश उसके घर से बरामद की और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धोपघट में संतोषी अपने परिवार के साथ रहती थी ।जिसके परिवार में पति और दो बच्चे हैं जिनमें बड़ा बेटा कमलेश 9 वी और छोटा बेटा सरवन कक्षा छटवी में पढ़ाई कर रहा है। बताया गया है कि संतोषी का पति दयाराम एक पैर से विकलांग है और वह इट जुड़ाई का काम करता है। संतोषी घरेलू काम करती थी ।दयाराम ने अपने घर की बाड़ी में मसूर और धनिया बोया था।उसकी फसल तैयार हो गई थी।5 मार्च को सुबह 9 बजे दयाराम ने अपनी पत्नी संतोषी को बोला कि मसूर और धनिया की फसल तैयार हो गई है।फसल को क्यों नहीं काटती।फसल को मुर्गी गाय खाकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। संतोषी ने बोली कि मैं मसूर और धनिया की फसल काट लूंगी। जिसके बाद 2 बजे दयाराम दमोह बाजार चला गया था। शाम 5:00 बजे दयाराम बाजार से वापस घर आया उस समय पत्नी संतोषी घर में ही थी। तब दयाराम ने उसे बोला कि फसल क्यों नहीं काटी तो संतोषी गुस्से से बोली कि मैं फसल नहीं काटूंगी , जब मेरा मन होगा, तब फसल काटूंगी ।दयाराम ने उसे बोला कि फसल खराब होने के बाद कटेगी क्या। तब संतोषी गुस्से में आ गई। बताया गया है कि संतोषी बहुत गुस्से वाली महिला थी ।दयाराम ने बाजार से मटन लाया था संतोषी ने उसे भी नहीं बनाई तो मटन रात्रि में दयाराम ने बनाया किंतु संतोषी ने मटन नहीं खाई। दयाराम अपने दोनों बच्चो के साथ खाना खाकर सो गए। संतोषी खाना खाये बिना ही अकेले अंदर वाले कमरे में सोई थी। रात्रि 8:30 बजे सभी लोग सो गए थे। रात 10 बजे करीब बीच वाले कमरे से संतोषी के चिल्लाने की आवाज आई तो दयाराम उठकर कमरे के अंदर गया। कमरे के अंदर संतोषी गमछे से घर के अंदर म्याल में गले में फंदा लगाकर लटकी हुई थी और वह तड़प रही थी। दयाराम ने अपने बच्चों के साथ संतोषी के गले का फंदा खोलकर नीचे उतारा और पानी पिलाएं किंतु कुछ देर बाद ही संतोषी की मौत हो गई। इस घटना की रिपोर्ट 6 मार्च को दयाराम कैराम 37 वर्ष ने सालेटेकरी पुलिस चौकी मैं की थी जहां से पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने अपने स्टाफ के साथ ग्राम धोपघट पहुंचे और मृतिका संतोषी की लाश उसके घर से बरामद की और पंचनामा करवाई पश्चात संतोषी की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए।संतोषी ने अपने पति द्वारा मसूर और धनिया की फसल नही काटने की बात को लेकर गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । आगे मर्ग जांच सालेटेकरी पुलिस चौकी प्रभारी श्री हिरकने द्वारा की जा रही है।