जिले में कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपने पति से प्रताड़ित है लेकिन सामने नहीं आ पाती है, वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जो अधिक प्रताड़ना और धोखेबाजी से परेशान होकर उन्हें सामने आना पड़ता है। अपने पति से प्रताड़ित दो महिलाएं डहरवाल कलार समाज के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने समस्या रखते हुए न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई।
आपको बताएं कि ग्राम कायदी निवासी एक महिला रीना जामने जो अपने पति से काफी प्रताड़ित थी, इस महिला का कहना है कि उसके पति द्वारा उसके रहते में एक औरत को लेकर आया और उसकी एक बच्ची भी है। पति द्वारा अधिक प्रताड़ित किए जाने के कारण समाज की बैठक भी हुई लेकिन उसके द्वारा समाज को भी यह कहते हुए गुमराह किया गया कि उसके द्वारा कोई दूसरी शादी नहीं किया गया है। अब वह अपने पति से तलाक चाहती है।
वही दूसरी महिला दीपिका नितेश बिठले जो कि ग्राम चिखलाबांध निवासी है इनके दो बच्चे हैं फिर भी इसके पति द्वारा पड़ोस की एक विधवा महिला को लेकर कहीं चला गया है। जिसके कारण इस महिला को अपने दो बच्चे और पड़ोस में रहने वाली उस विधवा महिला के दोनों बच्चों को भी संभालना पड़ रहा है।
इनके साथ मौजूद डहरवाल कलार समाज के जिला अध्यक्ष शिवाजी बाविसताले ने बताया कि वाकई में इन दोनों महिलाओं के साथ उनके पति द्वारा बहुत अन्याय किया गया है, जिसके कारण उन्हें समाज का साथ लेकर पुलिस तक आना पड़ा है। शासन प्रशासन द्वारा ऐसी पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ ही आवश्यक सहायता भी प्रदान किया जाना चाहिए। पुलिस ने ऐसे मामलों में कठोर एक्शन लेना चाहिए और सामाजिक रुप से भी ऐसे लोगों को बहिष्कृत करने का ग्राम समितियों द्वारा कठोर निर्णय लिया जाना चाहिए।
श्री बाविसताले ने यह भी कहा कि हमारे समाज द्वारा विगत 5 अक्टूबर को निर्णय लेते हुए जिले में शादी लगने का समय रात्रि 10 बजे तक फिक्स कर दिया गया है उसके बाद यदि शादी लगती है तो वर पक्ष 5000 रुपये का जुर्माना भरने जिम्मेदार रहेगा। इस निर्णय पर हमारे समाज के ही कुछ लोग विवाद उत्पन्न कर सकते हैं इसलिए कलेक्टर और एसपी से सामाजिक बुराइयों को दूर करने समाज का सहयोग करने निवेदन किया गया है।










































