खैरलांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोरगढ़ और कुम्हली के बीच लगाए गए पत्थर चुरा करने के कारखाने से उठने वाली धूल के कारण कारखाने में काम करने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं। ग्राम कुम्हली निवासी विनोद अगासे को डस्ट के कारण फेफड़ों में भारी समस्या हो जाने के कारण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि पत्थर चुरा करने का कारखाना 5 वर्ष पूर्व ही लगाया गया है जब वहां मजदूर कार्य कर रहे थे उस दौरान यह समस्या नहीं आई लेकिन कोरोना के दौरान लगभग 2 वर्ष तक यह कारखाना बंद रहा, इस दौरान कुछ लोगों में सांस लेने संबंधी समस्याएं आयी।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज विनोद अगासे ने बताया कि वह पत्थर चुरा करने के कारखाने में काम करता था उसी के कारण शरीर में डस्ट भर जाने के कारण उसके फेफड़े में समस्या आ गई है जिसका वे पिछले 1 वर्ष से इलाज करा रहे हैं अभी तक इलाज कराने में 3 लाख रुपये खर्च हो गए हैं फिर भी स्वास्थ्य खराब होते ही रहता है।
हॉस्पिटल में बीमार व्यक्ति के साथ मौजूद कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष सौरभ लोधी ने बताया की भोरगढ़ और ग्राम कुम्हली के बीच दो खदानें हैं जिनसे उड़ने वाली धूल के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। धुल के कारण हीं छह लोगों की मौत हो जाना बताया जा रहा है धूल से कारखाने में काम करने वाले मजदूर कर्मचारी ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामों के लोग भी बीमार पड़ रहे हैं।
जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर गीता बोकड़े ने बताया कि यह व्यक्ति लंबे समय से धूल उड़ने वाली जगह में काम कर रहा था जिसके कारण उसके फेफड़ों में धूल जम गई है जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर ग्राम पंचायत कुम्हली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र माहुले ने बताया कि जो लोग पत्थर का चुरा बनाने के कारखाने में काम कर रहे थे उनमें यह समस्या आई है काम बंद रहने के 1 साल बाद साक्षी बिगड़ा है मेरे भाई में भी यही समस्या आई थी। इसके विरोध में जल्द ही आगामी दिनों में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा और ग्रामीणों द्वारा हल्लाबोल प्रदर्शन भी किया जाएगा।
अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने बताया कि यह विषय आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है इसको दिखवाकर पता लगाया जाएगा कि क्या वाकई में धूल की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। जहां तक छह लोगों की मौत होने के बात है तो यह अन्य कारणों से भी मौत हो सकती है फिर भी यह बात अगर सामने आ रही है तो इसको अच्छे से दिखवाया जाएगा।