लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। लालबर्रा थानांतर्गत ग्राम पंचायत धारावासी निवासी ३५ वर्षीय मदन कारसर्पे २५ सितंबर को शराब पीने से मना करने एवं आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नि कविता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर फरार हो गया था। घटना के बाद से लालबर्रा पुलिस आरोपी मदन की सरगर्मी पर पतासाजी में जुट गई थी और २७ सितंबर को सुबह धारावासी के पहाड़ी क्षेत्र से मदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धारावासी निवासी मदन कारसर्पे मजदूरी कार्य करता है एवं शराब पीने का आदि था जिसके कारण दोनों पति-पत्नि में आये दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। २५ सितंबर को मदन और उनकी पत्नि कविता दोनों घर पर थे एवं उनका ५ वर्ष का बेटा आंगनवाड़ी केन्द्र चले गया था। तभी दोपहर में मदन और उनकी पत्नि के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान मदन ने मकान के दरवाजे को अंदर से बंद कर अपनी पत्नि की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया था और कमरे के अंदर ही था। जब उनका बेटा आंगनवाड़ी से घर पहुंचा और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया परन्तु दरवाजा नही खोलने पर बच्चे का चाचा दरवाजे के ऊपर से अंदर घुसकर दरवाजा खोलने के लिए जोर जबरदस्ती किया तब मदन ने दरवाजा खोला और उन्हे देखकर भाग गया। तभी उन्होने अपनी भाभी को खून से लथपथ अवस्था में देखे जिसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लालबर्रा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और २६ सितंबर को एफएसएल की टीम घटना स्थल पहुंंची जिन्होने देखा कि कविता कारसर्पे खून से लथपथ मृत अवस्था में थी जिसे कुल्हाड़ी से सिर एवं शरीर में वार कर किया गया था। जिसके बाद एफएसएल टीम एवं पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया था। साथ ही पुलिस ने मदन कारसर्पे के खिलाफ बीएनएस की धारा १०३ (१) के तहत मामला पंजीबध्द कर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी थी। वहीं हत्या जैसे गंभीर एवं सनसनीखेज प्रकरण का होने से पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देश पर लालबर्रा पुलिस के द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की गई और घटना के ४८ घंटे के अंदर आरोपी पति मदन कारसर्पे को धारावासी पहाड़ी क्षेत्र से २७ सितंबर को गिरफ्तार किया गया और थाना लाकर पुछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि वह शराब पीने का आदि है एवं एक बार अधिक तबियत खराब होने पर इलाज में अधिक रूपये लग गया था। वहीं शराब पीने की आदत को लेकर रोज पत्नि कविता के साथ लड़ाई-झगड़े होते रहता था और बुधवार को इसी बात को लेकर अधिक बहस होने के चलते पास में रखी कुल्हाड़ी से उसके सिर में मारकर हत्या कर देना स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग किये गये कुल्हाड़ी जप्त कर लिया है। आरोपी मदन कारसर्पे को शुक्रवार को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्र्रभारी हेमंत नायक ने बताया कि धारावासी निवासी मदन कारसर्पे ने शराब पीने के लिए मना करने के साथ ही आपसी बहस अधिक होने से नाराज होकर अपनी पत्नि कविता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देश पर टीम गठित कर फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की गई और घटना के ४८ घंटे के अंदर धारावासी पहाड़ी क्षेत्र से मदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ बीएनएस की धारा १०३ (१) के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है एवं गुरूवार को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।










































