पत्नी का तलाक लेकर मायके चले जाना और बार-बार बुलाने पर भी वापस ना आना, उसके पति को इतना नागवार गुजरा कि पत्नी के वियोग में पति ने जहर का सेवन कर लिया। जिसकी तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगदरा में आत्महत्या के इरादे से जहर का सेवन करने वाले 28 वर्षीय दीपक दमाहे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगदरा निवासी दीपक मजदूर है, जो बालाघाट स्थित गुजराती स्वीट में मजदूरी का कार्य करता है । 1 माह पूर्व ही पारिवारिक विवाद को लेकर दीपक और उसकी पत्नी शालू दमाहे के बीच तलाक हो गया था ,जहां पत्नी शालू ,पति दीपक को तलाक देकर अपने मायके चली गई।
जिसे दीपक फोन कर बार-बार वापस बुला रहा था, लेकिन शालू ने उसके पास दोबारा वापस आने से इंकार कर दिया। बार-बार फोन कर बुलाने पर भी पत्नी शालू के वापस ना आने से दीपक मानसिक तनाव में था। जितने काम पर बालाघाट आते समय रास्ते में कचरा मारने की जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया।