नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी में अयोध्या से आये अक्षत कलश की ११ जनवरी को हिन्दु धर्मालंबियों के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद ग्राम स्थित मंदिर से अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई और यह शोभायात्रा ग्राम के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची जहां आरती कर यात्रा का समापन किया गया। इस अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से ग्रामीणजनों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम २२ जनवरी को संपन्न होना है उक्त कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया गया एवं जो अयोध्या नही जा सकते है वे अपने ग्राम के मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की गई। इस अक्षत कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान श्रीराम के भक्तजनों के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। वहीं ग्राम की माता-बहनों, भाईयों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र स्थल अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश को अपने सिर पर रखने का सौभाग्य प्राप्त किया।










































