लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी से साल्हे ला. पहुंच मार्ग स्थित ग्रामीण खेल स्टेडियम पनबिहरी के समीप मोड़ाई में सर्राटी नदी के किनारे की मिट्टी गत दिवस हुई तेज बारिश में सर्राटी नदी का जल स्तर बढ़ जाने एवं पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी का कटाव होने से अब धीरे-धीरे मिट्टी धसकने लगी है। जल्द मिट्टी कटाव को रोकने के लिए मरम्मत कार्य या फिर रिटर्निगवॉल का निर्माण नही करवाया गया तो किसी भी समय पनबिहरी से साल्हे ला. पहुंच मार्ग धसक सकता है यानि आवागमन बंद हो सकता है। जिससे आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का संपर्क टूटने के साथ ही बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। वहीं पनबिहरी सरपंच विरेन्द्र बनवाले ने गत दिवस तहसीलदार कन्हैयालाल टेकाम को पनबिहरी से साल्हे ला. पहुंच मार्ग स्थित ग्रामीण खेल स्टेडियम के समीप से सडक़ की मिट्टी धसक जाने एवं किसी भी समय सडक़ क्षतिग्रस्त होने से बड़ी दुर्घटना होने की जानकारी देकर जल्द मरम्मत कार्य करवाने की मांग की थी। १६ जुलाई को तहसीलदार कन्हैयालाल टेकाम, थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, पनबिहरी सरपंच वीरेन्द्र बनवाले, जनपद सदस्य देवेश गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सडक़ का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग से जिस स्थान से मिट्टी का कटाव हो रहा है उसके रोकथाम के लिए मरम्मत कार्य करवाने कहा है। अगर समय रहते मिट्टी कटाव की रोकथाम नही की गई तो तेज बारिश होने पर सर्राटी नदी में बाढ़ आती है और पानी के तेज बहाव में सडक़ के नीचे की मिट्टी कट जाती है तो सडक़ क्षतिग्रस्त होकर बह जायेगी। जिससे आवागमन इस मार्ग से पुरी तरह से बंद हो जायेगा, ऐसी स्थिति में दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं वर्तमान समय में धीरे-धीरे सडक़ के नीचे की मिट्टी धसकने के साथ ही सडक़ क्षतिग्रस्त हो रही है, अगर इस मार्ग से ओवरलोड़ वाहन गुजरते है तो वह अनियंत्रित होकर सीधे नदी साईड में पलट सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई। तहसीलदार एवं जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण के बाद सडक़ विभाग पनबिहरी से साल्हे ला. पहुंच मार्ग स्थित ग्रामीण ख्ेाल स्टेडियम के समीप मोड़ाई मे मिट्टी कटाव को रोकने के लिए कार्य करवाया जायेगा। साथ ही इस मार्ग से ओवर लोड़ वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
सडक़ की मिट्टी धसकने एवं क्षतिग्रस्त होने से आवागमन हो सकता है बाधित
आपकों बता दे कि पनबिहरी से साल्हे ला. पहुंच मार्ग के बीच से सर्राटी नदी गुजरी है परन्तु सर्राटी नदी पर पुल नही होने एवं कच्चा मार्ग होने से आने-जाने में ग्रामीणजनों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से पनबिहरी से साल्हे ला. पहुंच मार्ग एवं सर्राटी नदी के ऊपर पुल का निर्माण करवाने की मांग की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विभाग के द्वारा विगत वर्ष पुर्व पनबिहरी के समीप सर्राटी नदी के ऊपर पुल के साथ ही डामरीकरण सडक़ का निर्माण करवाया है। जिससे आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से आना-जाना करते है। साथ ही उक्त पुल एवं सर्राटी नदी के समीप सडक़ किनारे शासन के द्वारा लाखों रूपयों की लागत से ग्रामीण खेल स्टेडियम का भी निर्माण किया गया है। ताकि नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी खेल मैदान में पहुंचकर क्रिकेट सहित अन्य खेल का प्रैक्टिस कर सके परन्तु लालबर्रा मुख्यालय से करीब ३ किमी. दूर नदी किनारे होने के कारण खिलाड़ी उक्त ग्रामीण खेल स्टेडियम का उपयोग नही कर रहे है। वहीं ग्रामीण खेल स्टेडियम पनबिहरी के समीप सर्राटी नदी किनारे सडक़ की मिट्टी अंदर से धीरे-धीरे धसकने लगी है और सडक़ किनारे तक पहुंच चुकी है। जल्द मिट्टी कटाव को रोकने के लिए काम नही किया गया तो तेज बारिश होने पर नदी में बाढ़ आती है तो सडक़ के नीचे की मिट्टी कटकर बह जायेगी। साथ ही सडक़ भी क्षतिग्रस्त होकर बह सकती है। इस दौरान अगर कोई मार्ग से आना-जाना करते रहते है तो उनके साथ बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। वहीं वर्तमान मेें ग्रामीण खेल स्टेडियम पनबिहरी के समीप नदी किनारे अंधा मोड़ है आमने-सामने से आने वाले दुर से दिखाई नही देते है अगर अचानक पनबिहरी की ओर से कोई बड़ा वाहन साल्हे ला. की ओर जा रहा है एवं साल्हे ला. की ओर से मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन से कोई आ रहे है। इसी बीच अचानक दोनों अंधे मोड़ाई में पहुंचते है तो साल्हे ला. की ओर से आने वालों की वाहन अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे नदी में बने १० से १५ फीट गहरे खाई में गिर सकते है। वहीं पनबिहरी की ओर से जाने वाले ग्रामीण खेल स्टेडियम पनबिहरी की बाउण्ड्रीवाल से उनकी वाहन टकरा सकती है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। जबकि इस मार्ग से साल्हे ला. चिचगांव, खैरगोंदी, चिखलाबड्डी सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणजन, स्कूली ब’चें लालबर्रा पढ़ाई करने आते है। जिन्हे भी परेशानी हो सकती है और हर समय हादसा घटित होने का डर बना हुआ है। वहीं बुधवार को अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण के बाद सडक़ के नीचे की धसक रही मिट्टी की रोकथाम के क्षेत्र में काम हो सकता है और समय रहते काम नही किया गया तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।