यूक्रेन के साथ वार्ता विफल होने के बाद रूसी सेना ने उसकी राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्कीव पर बड़े हमले किए हैं। ताजा खबर के मुताबिक, मानवाधिकार संगठन-एमनेस्टी इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स वाच और अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत ओकसाना मार्कारोवा ने कहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध में रूस क्लस्टर बमों और वैक्यूम बमों का इस्तेमाल कर रहा है, इससे वहां पर भारी तबाही हो रही है। संगठनों इन बमों के इस्तेमाल की निंदा की है। इन बमों के इस्तेमाल से यूक्रेन के शहरों में भारी तबाही हुई है जिसके कारण वहां से पलायन तेज हुआ है। वहीं संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने बताया है कि अभी तक 6,60,000 से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन से भागकर पड़ोसी देशों में शरण ली है। पलायन करने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं, बच्चे और विदेशी नागरिक हैं। एजेंसी ने रूसी बमबारी में कई शहरों की जलापूर्ति व्यवस्था को नुकसान होने की बात कही है। कहा है कि इससे बड़ी आबादी को पेयजल की किल्लत हो रही है।