परशुराम जयंती का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर में सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में ४ मई को परशुराम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जयंती प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी धुमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातिय बंधुओं ने उपस्थित होकर पूजा अर्चना व रैली में शामिल होकर उत्सव मनाया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विदित हो की यह जयंती कार्यक्रम ३० अप्रैल को थी जो संक्षिप्त रूप से मनाकर सामाजिक बंधुओ के द्वारा ४ अप्रैल को यह भव्य जयंती का आयोजन किया गया है।

बाइक रैली निकालकर किया नगर भ्रमण

सर्व ब्राह्मण समाज के सभी सदस्य नगर के कटंगी मार्ग स्थित परशुराम चौक में एकत्रित हुए। जहां पर विधि विधान से वैदिक मन्त्रों उच्चारण के साथ भगवान परशुराम का पूजन अर्चन करने के बाद महाआरती की गई। जहां से प्रसादी वितरण के बाद बाइक रैली निकाली गई । यह बाइक रैली नगर के गोलीबारी चौक ,आंबेडकर चौक ,सब्जी बाजार ,नेहरू चौक ,जय स्तंभ चौक ,लालबर्रा रोड़ ,बस स्टैंड ,दीनदयाल चौक सहित विभिन्न चौक चौराहा एवं गलियों का भ्रमण करते हुए भगवान परशुराम भवन पहुंची। जहां मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह बाइक रैली पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें समाज के महिला पुरुष वर्ग के द्वारा बढ़.चढक़र भाग लिया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों के द्वारा भगवान परशुराम के गीतों पर नृत्य भी किया जाता रहा।

सर्व ब्राह्मण समाज ने थाना प्रभारी को सौंपी शिकायत

नगर के जय स्तंभ चौक पर बाइक रैली के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा थाना प्रभारी हेमंत नायक को लिखित शिकायत देकर प्रतिष्ठित ब्राम्हण समाज के विरोध में शोशल मिडिया के माध्यम से अर्नगल पोष्ट कर समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाले तत्वों के विरूद्ध आईटी की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने मांग की गई। शिकायत में उल्लेखित हैं की हम सभी सामाजिक बंधु हस्ताक्षरित यह लिखित शिकायत प्रस्तुत कर रहे है कि वारासिवनी वार्ड नं. ३ निवासी रितेश बोरकर के द्वारा फेसबुक के माध्यम से ब्राम्हणों के विरूद्ध भडकाउ टिप्पणी पोस्ट की गई हैं। रितेश बोरकर के द्वारा डाली गई पोस्ट में फेसबुक मित्रगण कम्मेन्टस के माध्यम से समाज के प्रति दुरभाव रखते हुऐ अर्नगल टिप्पणी कर रहे हैं। जिससे सामाजिक बंधुओं की भावनाओं को ठेस पहुँच रही है और उनमें इनके प्रति गहरा रोष व्याप्त है। टिप्पणी करने वालों में नगर पालिका परिषद वारासिवनी के पार्षद प्रवीण डोंगरे भी शामिल हैं। हम चाहते हैं की मामले की सुक्षमता से जांच कर टिप्पणी करने वालों पर तत्काल आईटी के तहत मामला पंजीबद्ध करने की कृपा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here